आगरा: हेलमेट और चश्मा लगाकर बाइक पर एक्टर के साथ ताजमहल देखने पहुंचा डॉगी, देखते रह गए लोग

अरविंद शर्मा

• 01:36 PM • 28 Oct 2022

मलयालम फिल्मों के एक्टर अक्षय बुलेट पर गुरूवार को ताजमहल देखने पहुंचे. एक्टर अक्षय लेह-लद्दाख की ट्रिप पर जा रहे हैं, इस बीच वे ताजमहल…

uptak

uptak

follow google news

यह भी पढ़ें...

मलयालम फिल्मों के एक्टर अक्षय बुलेट पर गुरूवार को ताजमहल देखने पहुंचे.

एक्टर अक्षय लेह-लद्दाख की ट्रिप पर जा रहे हैं, इस बीच वे ताजमहल देखने के लिए आगरा रुक गए.

अक्षय और उनका डॉगी वीरेन दोनों ही केरल से लेह लद्दाख बाइक राइडिंग की ट्रिप पर निकले हैं.

इस ट्रीप में एक्टर अक्षय की फ्रेंड नीरजा भी साथ हैं.

अक्षय की तरह उनके डॉगी वीरेन ने भी बकायदा हेलमेट और चश्मा पहन रखा था.

तीनों ने गुरुवार की शाम को आगरा पहुंचे और ताजमहल का दीदार किया.

ताजमहल के गेट पर बाइक सवार डॉगी को लोगों ने हेलमेट पहने देखा तो देखते ही रह गए.

यहां पढ़ें ऐसी ही खबर

    follow whatsapp