हांगकांग की माया तमांग Facebook दोस्त किशन से मिलने पहुंची मैनपुरी के गांव, फिर सामने आई ये कहानी

पुष्पेंद्र सिंह

• 03:02 PM • 10 Dec 2024

UP News: मैनपुरी के रहने वाले किशन कुमार की फेसबुक पर हांगकांग की युवती माया तमांग से दोस्ती हुई. अब 3 साल बाद युवती विदेश से भारत आई और मैनपुरी जाकर अपने दोस्त से मिली.

UP News

UP News

follow google news

 

यह भी पढ़ें...

UP News: मैनपुरी के मानपुर हरी गांव के रहने वाले किशन कुमार दिव्यांग है. वह सोशल मीडिया का इस्तेमाल करता है. इस दौरान उसे फेसबुक पर हांगकांग की युवती माया तमांग मिली. दोनों फेसबुक पर दोस्त बन गए और दोनों के बीच हाय-हैलो होने लगी.

दोनों 3 सालों से फेसबुक पर बात कर रहे थे और दोनों ही एक-दूसरे के अच्छे दोस्त बन गए थे. हांगकांग निवासी माया तमांग को किशन कुमार से मिलने का मन हुआ और वह अपने फेसबुकिया दोस्त से मिलने भारत आ गई. 

मैनपुरी पहुंची हांगकांग की युवती

बता दें कि फ्लाइट में बैठ माया तमांग अपने दोस्त किशन से मिलने पहले दिल्ली आई और फिर वहां से मैनपुरी आ गई. जैसे ही गांव में लोगों ने विदेशी युवती को देखा, सभी चौंक गए.

माया तमांग ने बताया कि वह हांगकांग में चाइल्ड केयर टेकर के रूप में काम करती है. उन्होंने अभी शादी नही की है. जब माया तमांग से पूछा गया कि क्या उनका किशन से शादी का इरादा है तो उन्होंने कहा कि वह दोनों अभी सिर्फ दोस्त हैं. शादी के बारे में कुछ सोचा नहीं है. 

गांव में चर्चा का विषय

इस समय हांगकांग से आई युवती क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है. बताया जा रहा है कि माया तमांग 13 दिसंबर के दिन दिल्ली से हांगकांग लौट आएगी. फिलहाल किशन कुमार अपनी विदेशी दोस्त की खातिरदारी में लगा रहता है.

    follow whatsapp