समाजवादी पार्टी के संरक्षक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) का 82 साल की उम्र में सोमवार को निधन हो गया. उन्होंने गुरुग्राम स्थित मेदांता अस्पताल में आखिरी सांस ली. उनके निधन से पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई है. देश के दिग्गज नेता मुलायम के निधन पर शोक जता रहे हैं. इसी कड़ी में यूपी की पूर्व सीएम और बहुजन समाज पार्टी की संस्थापक मायावती (Mayawati), कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने मुलायम के निधन पर शोक जताया है.
ADVERTISEMENT
बसपा प्रमुख मायावती ने कहा, “समाजवादी पार्टी के व्योवृद्ध नेता व यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री श्री मुलायम सिंह यादव जी के आज निधन हो जाने की ख़बर अति-दुःखद. उनके परिवार व सभी शुभचिन्तकों के प्रति मेरी गहरी संवेदना. कुदरत उन सबको इस दुःख को सहन करने की शक्ति दे.”
अयोध्या कांड की कहानी, जिसे लेकर विरोधियों ने सपा संरक्षक को नाम दिया था ‘मुल्ला मुलायम’
वहीं, प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया, ‘‘मुलायम सिंह यादव जी के निधन का दुखद समाचार मिला. भारतीय राजनीति में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री, भारत सरकार के रक्षा मंत्री व सामाजिक न्याय के सशक्त पैरोकार के रूप में उनका अतुलनीय योगदान हमेशा याद रखा जाएगा.’
उन्होंने कहा, ‘अखिलेश यादव और अन्य सभी प्रियजनों के प्रति मेरी गहरी शोक संवेदनाएं. ईश्वर श्री मुलायम सिंह यादव जी को श्रीचरणों में स्थान दें.’
वहीं, सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कहा, ‘उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री मुलायम सिंह यादव जी का निधन अत्यंत दुखदाई है. उनके निधन से समाजवाद के प्रमुख स्तंभ एवं संघर्षशील युग का अंत हुआ है. ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति की कामना एवं शोकाकुल परिजनों एवं समर्थकों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं. श्री मुलायम सिंह यादव जी के निधन पर उत्तर प्रदेश सरकार 3 दिन के राजकीय शोक की घोषणा करती है. उनका अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ होगा.’
आपको बता दें कि मुलायम सिंह यादव का जन्म 22 नवंबर 1939 को सैफई में मूर्ती देवी और सुघर सिंह यादव के परिवार में हुआ था. नेता जी के नाम से मशहूर मुलायम सिंह यादव ने 1960 के दशक में ही यूपी की राजनीति में एंट्री ली थी.
मुलायम सिंह यादव तीन बार यूपी के मुख्यमंत्री रहे. 1989 से 1991, 1993 से 1995 और 2003 से 2007. उन्होंने 1996 से 1998 तक देश के रक्षामंत्री का भी पद संभाला. मुलायम सिंह यादव 1967 में पहली बार विधायक बने फिर लगातार आठ बार विधायक का चुनाव जीता.
52 सालों का राजनीतिक करियर, 8 बार MLA, 7 बार MP, एक बार MLC भी, कहानी मुलायम सिंह यादव की
ADVERTISEMENT