Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के मेरठ में शनिवार को एक बड़ा हादसा हो गया है. मेरठ में कांवड़ ले जा रहे कांवड़ियों के DJ से हाईटेंशन का तार टच हो गया, जिससे उसपर सवार लोग झुलस गए. इस दर्दनाक हादसे में 5 की मौत हुई है और कई लोगों के झुलसने की खबर है. जानकारी के अनुसार मेरठ परीक्षितगढ़ मार्ग स्थित गांव राली चौहान के सामने कांवड़ियों के डीजे पर हाईटेंशन तार टच कर गया, जिसमें सवार कांवड़िए झुलस गए.
ADVERTISEMENT
हाईटेंशन लाइन से कांवड़ियों का डीजे टकराया था और अब इस हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने कांवड़ियों के साथ मिलकर सड़क पर जाम लगाया है.
DJ में उतरा करंट
बताया जा रहा है कि हादसा शनिवार रात 9 बजे के आसपास हुआ है. जब गांव के युवक जलाभिषेक के बाद अपने गांव राली चौहान लौट रहे थे. कांवड़ियों के साथ बड़ा डीजे था, जो हाईटेंशन लाइन से टकरा गया, जिससे इसमें करंट उतर आया. हादसे के बाद वहां चीख-पुकार मच गई. सूचना पर डीएम और एसएसपी मौके पर पहुंचे.
5 कावड़ियों की हुई मौत
वहीं इस घटना पर मेरठ के जिलाधिकारी दीपक मीणा ने ज्यादा जानकारी देते हुए बताया कि, ‘कावड़ यात्रा के दौरान एक हादसा हुआ है. परीक्षितगढ़ मार्ग स्थित गांव राली में ये हादसा हुआ है. 10 लोग डीजे कावड़ को लेकर जा रहे थे जो करंट के आने से झुलस गए. 5 लोगों की मौत हुई है. बाकि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज किया जा रहा है.’
ADVERTISEMENT