ADVERTISEMENT
मेरठ जिले में चोरी की एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है.
यहां फिल्मी स्लाइल में चोरों ने करीब 15 फीट लंबी सुरंग खोदी.
इसके बाद वो सर्राफ की दुकान में घुसे.
वहां सीसीटीवी कैमरे को तोड़ने के बाद तिजोरी काटने की कोशिश लेकिन नाकाम रहे.
इसके बाद चोरों ने तिजोरी के ऊपर सॉरी लिखा था.
दुकानदार दीपक ने बताया कि चोरों ने तिजोरी पर लिखा, “हम चुन्नू-मुन्नू सुरंग चोर गिरोह के हैं.”
“हम चार लोग थे, सॉरी हम चोरी करने में कामयाब नहीं हो पाए. हमें अपना नाम कमाना है. कुछ सामान लेकर नहीं जा रहे हैं.”
इसके बाद यही बात इंग्लिश में लाल रंग के मार्कर से काउंटर पर लिखी गई है.
ADVERTISEMENT