Uttar Pradesh News: सोशल मीडिया पर आए दिन कई वायरल वीडियो देखने को मिल जाते हैं. कुछ ऐसे वीडियो हैं, जिन्हें देखने के बाद हैरानी होती है. कई वीडियो को देखकर ऐसा लगता है कि आज का युवा वायरल होने के लिए कुछ भी करने को तैयार हो सकता है. लेकिन सोशल मीडिया पर कुछ ऐसे भी वीडियो वायरल होते हैं जिसके बनाने वाले तक को इसका अंदाजा नहीं होता की वह रातों रात फेमस होने वाले है. कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो ‘गद्दारी करबे’ के नाम से वायरल हुआ. ये वीडियो लोगों को इतना पंसद आया कि अब तक इसपर हजारों मीम बन चुके हैं. वहीं इस वीडियो में दिख रहे हैं लड़के का भी पता चल गया है.
ADVERTISEMENT
वायरल वीडियो की जानें असली कहानी
बता दें कि आज कल आप सोशल मीडिया पर आपने एक वीडियो देखा होगा, जिसमें एक बच्चा अपने दोस्त का गिरेबान पकड़ कर उसे मारता हुआ नजर आ रहा है और “गद्दारी करबे…” बोल रहा है. यह वीडियो इतना वायरल हो चुका है कि लोग इसके मीम्स और डायलॉग पर जमकर रिएक्ट कर रहे हैं. ये वीडियो काफी मजेदार भी है और उससे भी ज्यादा मजेदार है इसके पीछे की कहानी. ‘लखनऊ मीम’ नाम के एक इंस्टा पेज ने वीडियो में दिख रहे उस बच्चे के साथ बातचीत का अपना एक वीडियो शेयर किया है. इस बातचीत में बच्चे ने वीडियो के पीछे की सारी कहानी बताई.
लड़के ने सुनाई पूरी दास्तां
‘गद्दारी करबे’ वीडियो वाले लड़का का नाम प्रदीप कुमार है. प्रदीप उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से है. प्रदीप के गांव का नाम है, मांझा. प्रदीप ने बताया कि उसने ‘गद्दारी करबे’ वाली बात अपने दोस्त पप्पू से की थी. आखिर उस दिन क्या हुआ था कि तुम दोनों दोस्तों की दोस्ती में ऐसी दरार आ गई? इस सवाल पर बच्चे ने बताया कि, ‘हम बनारस घूमने गए थे. अपने दोस्त को मैंने वहां 80 रुपये की चीजें खिलाईं. जब मैंने पैसे मांगे, तो दोस्त ने नहीं दिए. इस पर मैंने बोला कि गद्दारी करबे.’
ADVERTISEMENT