मिर्जापुर: रामलीला में अभिनय के दौरान 72 साल के शख्स की अचानक मौत, सामने आई ये वजह

सुरेश कुमार सिंह

19 Oct 2023 (अपडेटेड: 19 Oct 2023, 03:06 PM)

मिर्जापुर में एक रामलीला के कार्यक्रम के दौरान 72 साल के शख्स की अचानक मौत हो गई.

UPTAK
follow google news

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में रामलीला में अभिनय के दौरान एक शख्स की अचानक मौत हो गई. इसके बाद पूरे जिले में हड़कंप मच गया. जिले के जिगना थाना क्षेत्र के अंतर्गत जय मां सन्तोषी रामलीला समिति द्वारा पिछले 25 सालों से रामलीला का आयोजन किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें...

बुधवार की रात में सीता स्वयंवर में ‘राजा’ के पात्र की भूमिका निभा रहे 72 वर्षीय कुंवर बहादुर सिंह मंच पर अन्य पात्रों के साथ अभिनय कर रहे थे. मंच पर अपना डायलॉग बोलते समय उन्हें हार्ट अटैक पड़ा और उनकी तबीयत अचानक बिगड़ी. वह मंच पर ही एक कोने में जा कर गिर गए. उनके गिरने के बाद रामलीला समिति के लोग उन्हें पास के एक निजी अस्पताल में लेकर गए, जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र के पूना से तीन दिन पहले ही वह अपने गांव रामलीला में भाग लेने के लिए पहुंचे थे. रामलीला में वह पान विक्रेता, विभीषण, राजा जनक के अभिनय के लिए चर्चित कलाकार माने जाते थे. एक बार अभिनय कर वह दूसरी बार मंच पर अपना अभिनय कर रहे थे. अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी और वह मंच पर ही गिर पड़े जिससे उनकी मौत हो गई.

मृतक की बेटी नीलम सिंह चौहान ने बताया कि पिछले 40 सालों से उनके पिता अभिनय करते थे. रामलीला समिति से जुड़े अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि मृतक बहादुर सिंह राजा का अभिनय कर रहे थे. अचानक उनकी मौत हो गई.

वहीं, अचानक से इस तरह हो रही मौत पर मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर पवन का कहना है कि इस तरह अचानक मौत की शिकायत कोविड के बाद से ही हुई. लंग में दिक्कत आ रही है. इस पर रिर्सच किया जा रहा है.

    follow whatsapp