Uttar Pradesh News : भारतीय क्रिकेट टीम वनडे वर्ल्ड कप-2023 का खिताब अपने नाम नहीं कर सकी. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली इस टीम को फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने छह विकेट से हरा दिया. भारत के पास 12 साल बाद खिताब जीतने का मौका आया था लेकिन टीम इंडिया खिताबी मुकाबले में फेल हो गई. फाइनल मैच को देखने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह समेत बॉलीवुड के तमाम सितारे पहुंचे थे. मैच के बाद ऐसी बात भी सामने आई कि क्या वीआईपी मूवमेंट के कारण टीम इंडिया के प्रदर्शन पर असर पड़ा ? इस सवाल का जबाव खुद तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने दिया है.
ADVERTISEMENT
VIP मूवमेंट के कारण टीम इंडिया पर था दबाव?
बता दें कि वर्ल्ड कप के बाद यूपी के अमरोहा स्थित अपने घर पहुंचे मोहम्मद शमी ने मीडिया से बातचीत की. इस दौरान जब शमी से पूछा गया कि, ‘क्या विश्व कप फाइनल के दौरान वीआईपी मूवमेंट के कारण टीम इंडिया पर कोई दबाव था? तो उन्होंने कहा, हम ऐसी चीजों के बारे में नहीं सोचते..ऐसा कुछ नहीं है. हम वीआईपी मूवमेंट के बारे में नहीं सोचते. ऐसा कुछ नहीं था.’ वहीं मोहम्मद शमी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात पर भी अपने अनुभव को साझा किया.
पीएम मोदी से मुलाकात पर शमी ने कही ये बात
मोहम्मद शमी ने मैच के बाद पीएम मोदी से मुलाकात पर कहा कि, ‘उस समय हम मैच हार चुके थे, ऐसे में जब प्रधानमंत्री आपको विश्वास देते हैं तो वह अलग ही पल होता है. यह बहुत जरूरी होता है, क्योंकि मनोबल गिर जाता है. तब अगर आपके पीएम साथ होते हैं तो आत्मविश्वास बढ़ता है.’ शमी ने आगे कहा, कुल मिलाकर सबका प्रदर्शन काफी अच्छा था. स्किल और आत्मविश्वास की कमी नहीं थी।.मुझे लगता है कि एक बुरा दिन हो सकता है और वह कभी भी हो सकता है, वह दिन हमारा नहीं था.’
बताया वर्ल्ड कप में हार का कारण
वहीं विश्व कप फाइनल हारने के कारणों के बारे में पूछे जाने पर मोहम्मद शमी ने कहा कि, ‘बात यह थी कि हमारे पास पर्याप्त रन नहीं थे. अगर हमारे पास 300 रन होते, तो हम आसानी से इसका बचाव कर लेते.’ अपने गांव में स्टेडियम बनाने के यूपी सरकार के फैसले पर शमी ने कहा कि, ‘स्टेडियम बनाने के लिए यह कदम उठाने के लिए मैं यूपी सरकार को धन्यवाद देता हूं. हमारे पास पर्याप्त प्रतिभा है. यह महत्वपूर्ण है कि हमारे क्षेत्र में एक अच्छा स्टेडियम और अकादमी स्थापित की जाए. ताकि युवा खिलाड़ी खेल के बारे में और अधिक जान सकें.’
शमी के लिए यादगार रहा ये वर्ल्ड कप
गौरतलब है कि मोहम्मद शमी ने वर्ल्ड कप 2023 को यादगार बनाया. तेज गेंदबाज ने टूर्नामेंट में सबसे अधिक 24 विकेट झटके. हालांकि उन्हें शुरुआती 4 मैच में मौका नहीं मिला था. हार्दिक पंड्या के चोटिल होने पर उन्हें टीम में जगह दी गई. भारतीय टीम जरूर खिताब जीतने से चूक गई. फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हराया. मालूम हो कि शमी वर्ल्ड कप के इतिहास में 50 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज भी बन गए हैं.
ADVERTISEMENT