UP Weather News: उत्तर प्रदेश में मॉनसून फिर एक बार सक्रिय हुआ है. सूबे में हो रही बारिश की वजह से न्यूनतम तापमान में गिरावट आई है. वहीं, लखनऊ मौसम केंद्र के ताजा अपडेट के अनुसार, शनिवार और रविवार को लखनऊ समेत प्रदेश के सभी जिलों में बादलों की आवाजाही रहेगी. कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश होने का पूर्वानुमान है. गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद और इसके आसपास के इलाकों में शांवर ताड़के बारिश भी हुई, जिससे मौसम अब सुहाना हो गया है. वहीं, मौसम विभाग ने कई जिलों में बदल गरजने के बाद बिजली गिरने की भी संभावना जताई है.
ADVERTISEMENT
इन जिलों में गिर सकती है आकाशीय बिजली?
मौसम विभाग के अनुसार, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र जिले में आकाशीय बिजली गिरने की सबसे ज्यादा संभावना है. इसके साथ ही हमीरपुर, संत रविदासनगर, कानपुर, कानपुर देहात, आगरा, औरैया, इटावा और इसके आसपास के इलाकों में बदाल गरजने और बिजली गिरने की आशंका जताई गई है.
ADVERTISEMENT