उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के पाकबड़ा स्तिथ हर्बल पार्क में राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पार्क में बैठे लड़के-लड़कियों को आपस में राखी बंधवाई. मुरादाबाद में वैलेंटाइन डे पर राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ता मोटरसाइकिल पर सवार होकर पीएस पाकबरा इलाके के हर्बल पार्क पहुंचे. इस दौरान पुलिस के जवान भी पार्क में मौजूद दिखे, जिन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को थोड़ी देर बाद पार्क से बाहर जाने के लिए कहा फिर सभी कार्यकर्ता वहां से चले गए.
राष्ट्रीय बजरंग दल के पदाधिकारियों के मुताबिक आज 14 फरवरी के मौके पर कार्यकर्ता मुरादाबाद के हर्बल पार्क में गए और पार्क में मौजूद अकेले लड़के-लड़कियों की देखभाल की. अगर ये लड़के-लड़कियां एक-दूसरे की पत्नी नहीं होंगे तो भाई-बहन होंगे और ऐसे में आज बहन द्वारा भाई को राखी दी गई है.
बजरंग दल के प्रांत अध्यक्ष रोहन सक्सेना ने कहा कि भारतीय संस्कृति में पति-पत्नी के अलावा और जो भी बहने हैं, वह हमारे लिए मां और बहन के समान हैं. भारत में प्रत्येक व्यक्ति के लिए यही दिशानिर्देश है.
उन्होंने कहा कि लड़का-लड़की पार्क में घूम रहे हैं. उन्होंने हमें बताया कि हमारा कोई रिश्ता नहीं है तो हमने उनसे राखी बंधवाई है, पैर छुपवाया है और यही रिश्ता रखवाया है.