उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के भगतपुर थाना क्षेत्र में एक घर पर कथित तौर पर पाकिस्तान का झंडा फहराया जाने का मामला सामने आया है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और पाकिस्तान के झंडे को घर से उतरवा दिया. पुलिस ने घर के मालिक और उसके बेटे के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है.
ADVERTISEMENT
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, पूरा मामला भगतपुर थाना क्षेत्र के गांव बुड़ान अलीगंज का है, जहां कपड़े का काम करने वाले रईस के घर पर पाकिस्तान का झंडा लगाये जाने की सूचना पुलिस को मिली थी. इसके बाद तुरंत मौके पर पुलिस पहुंची और घर की छत पर पाकिस्तान का झंडा लहराते हुए देखा. इसकी पहले पुलिस ने फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी की और फिर उसके बाद उस झंडे को उतार लिया.
पुलिस ने मौके से रईस और उसके बेटे सलमान को अरेस्ट कर लिया और देशद्रोह का मुकदमा दर्ज कर लिया है. एलआईयू के साथ-साथ पुलिस और अन्य एजेंसी भी गिरफ्तार किए गए पिता-पुत्र से पूछताछ कर रही हैं. अब उनको कोर्ट में पेश किया जाएगा.
पुलिस ने क्या कहा?
एसएसपी हेमराज मीणा ने बताया कि भगतपुर थाना इलाके में एक घर के ऊपर पाकिस्तान झंडा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. चौकीदार के द्वारा भी फ्लैग लगे होने की सूचना दी गई थी. इसका संज्ञान लेते हुए थाना प्रभारी भगतपुर और चौकिया प्रभारी के द्वारा इस पूरे प्रकरण में जांच की गई, तो रईस और सलमान जो हैं, इन लोगों के घर के ऊपर ही झंडा लगा हुआ था.
उन्होंने आगे बताया,
“इस पूरे प्रकरण में दोनों लोगों को गिरफ्तार किया गया और पूछताछ की गई, जिसमें दोनों को पूछताछ करके जेल भेज दिया गया है. इस पूरे प्रकरण में मुकदमा लिखा गया है. आईपीसी धारा 153 ए के तहत और इसमें जांच की जा रही है कि किस वजह से आखिर लोगों ने झंडा लगाया था.”
एसएसपी हेमराज मीणा ने बताया कि अभी तक की जानकारी में यह पता चला है कि यह झंडा पाकिस्तान का है, लेकिन अब इसकी जांच की जा रही है. यह झंडा इन्होंने कहां से प्राप्त किया, किसके कहने पर इन्होंने लगाया, सभी चीजों की इसमें जांच की जा रही है.
ADVERTISEMENT