उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के थाना बिलारी क्षेत्र का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें कुछ लोग बस अड्डे के पास लगे हैंडपंप पर भी खड़े हैं, क्योंकि हैंडपंप के अंदर से सफेद रंग का पदार्थ निकल रहा है. जैसे ही लोगों ने यह देखा तो उस जगह भीड़ उमड़ गई और लोग दूध समझकर अपने घर से बोतल, बर्तन आदि लाकर उसे सफेद पदार्थ को भरना शुरू कर दिया.
ADVERTISEMENT
इस वायरल वीडियो की सच्चाई जानने के लिए जब हम एसडीएम बिलारी के पास पहुंचे तो हमें पूरे मामले का पता चला. उन्होंने बताया कि सफेद पदार्थ दूध नहीं, बल्कि प्रदूषित पदार्थ था, जो कि हैंडपंप के टूटे हुए चबूतरे (प्लेटफार्म) के चलते नल के अंदर निचले स्तर पर चला गया था. नल चलने पर पानी के साथ मिलकर वह सफेद रंग में बाहर आ रहा है और कुछ देर बाद नल से साफ पानी आने भी लगा. उन्होंने यह भी बताया कि नगर पालिका को निर्देशित कर दिया गया है और हैंडपंप रिचेकिंग के बाद ही पानी चालू होगा.
ADVERTISEMENT