Uttar Pradesh News: यूपी के बांदा जेल में बन्द माफिया मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. शुक्रवार को डीएम एसपी के अचौक निरीक्षण के बाद मुख्तार अंसारी पर एक मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस के मुताबिक मुख्तार की बैरक में सघन तलाशी के दौरान मिले दस्तावेजों में अलग-अलग नाम की स्पेलिंग और जन्मतिथि लिखी हुई थी. दस्तावेजों की जांच में हेरा फेरी पायी गयी. जांच के बाद मुख्तार अंसारी सहित एक अज्ञात पर धारा 420, 467, 468 व 471 के तहत शहर कोतवाली में केस दर्ज किया गया है.
ADVERTISEMENT
दस्तावेजों में पाई गई हेरा फेरी
आपको बता दें शुक्रवार यानि 19 मई को जिले के डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल और एसपी अभिनंदन भारी पुलिस के साथ जेल का औचक निरीक्षण करने पहुंचे थे. जहां उन्होंने पहुंचते ही मुख्तार की बैरक की सघन तलाशी कराई. उन्हें मुख्तार की बैरक से वोटर आईडी, आधार कार्ड और पैनकार्ड में कई कमियां पायी. जिसमें जन्मतिथि और नाम की स्पेलिंग अलग अलग पायी गयी. पुलिस ने दस्तावेजों को कब्जे में लेकर जांच शुरू की है. जांच में दस्तावेजों में जन्म तिथि को लेकर हेरा फेरी पाई गई, जिसपर थाना कोतवाली नगर में जांच के बाद मुख्तार अंसारी पर गंभीर धाराओ में केस दर्ज किया गया है.
मुख्तार पर दर्ज हुआ एक और मुकदमा
डीएम और एसपी ने निरीक्षण के दौरान जेल कैम्पस का बारीकी से चेकिंग की. उन्होंने कैदियों से बात भी की. कैदियों की समस्याओं के सम्बंध में जेल प्रशासन को त्वरित निस्तारण के आदेश दिए.साफ सफाई कम होने पर नाराजगी भी जाहिर की थी. पुलिस अधीक्षक अभिनंदन के ऑफिस से प्रेस नोट जारी करते हुए बताया कि डीएम और एसपी के द्वारा 19 मई 2023 को जेल बांदा का औचक निरीक्षण किया गया. जहां बंदी मुख्तार अंसारी के पास बरामद दस्तावेजों में भिन्नता पायी गयी. जांच में वोटर आईडी, आधार कार्ड और पैनकार्ड की स्पेलिंग और जन्मतिथि अलग अलग पायी गयी. जो संज्ञेय अपराध की श्रेणी में आता है, जिस पर थाना कोतवाली नगर में मुख्तार के विरूद्ध 420, 467, 468, 471 के तहत केस दर्ज किया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.
ADVERTISEMENT