‘जेल में मुझे कुरकुरे बिस्कुट भिजवा दें’, मुख्तार अंसारी की ये डिमांड सुन जज साहब को भी आई हंसी

सैयद रेहान मुस्तफा

01 Jun 2023 (अपडेटेड: 01 Jun 2023, 05:34 PM)

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश में कभी दहशत का पर्याय रहा माफिया मुख्तार अंसारी आज सलाखों के पीछे पहुंच गया. वहीं जेल में बंद मुख्तार…

UPTAK
follow google news

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश में कभी दहशत का पर्याय रहा माफिया मुख्तार अंसारी आज सलाखों के पीछे पहुंच गया. वहीं जेल में बंद मुख्तार अंसारी वहां के खाने से परेशान है, जिसकी गुहार उसने कोर्ट से लगाई है. बांदा जेल में बंद बाहुबली मुख्तार अंसारी जेल की रोटी तोड़ते-तोड़ते परेशान हो गया है. बृहस्पतिवार को मुख्तार की एमपी- एमएलए कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से पेशी हुई. पेशी के दौरान विशेष सत्र न्यायाधीश कमल कांत श्रीवास्तव के सामने बाहुबली मुख्तार अंसारी बेबस दिखा और कोर्ट से खाने को लेकर गुहार लगाया.

यह भी पढ़ें...
कोर्ट में जब मुख्तार ने कर दी ये डिमांड

कोर्ट में सुनवाई के दैरान मुख्तार अंसारी ने कहा कि, ‘जज साबह, मेरे वकील के जरिये जेल में मुझे कुरकुरे लजीज बिस्कुट व खाने पीने का सामान और फल भिजवा दीजिये.’ जिस पर जज साहब हंसे और वापिस अपने चैंबर में चले गए. आपको बता दें कि इससे पहले भी मुख्तार अंसारी जेल में केले व लखनऊ के लजीज आम की डिमांड कर चुका है, जो उसे कोर्ट के आदेश पर मिल भी चुका है.

जज के सामने बाहुबली लगा गिड़गिड़ाने

बता दें कि मुख्तार अंसारी की बृहस्पतिवार को एमपी एमएलए कोर्ट विशेष सत्र न्यायाधीश कमल कांत श्रीवास्तव की कोर्ट में गैंगस्टर एक्ट के तहत दर्ज मुकदमे में सुनवाई हो रही थी. सुनवाई के बाद बांदा से आए अपने वकील नसीम हैदर को देखकर जज साहब के सामने गिड़गिड़ाने लगा. मुख्तार अंसारी ने कहा कि, ‘जज साबह, मेरे वकील के जरिये जेल में मुझे कुरकुरे लजीज बिस्कुट व खाने पीने का सामान और फल भिजवा दीजिये.’

जेल में हो रही सख्ती

मुख्तार अंसारी ने आगे कहा कि, ‘जेल में उसपर काफी सख्ती हो रही है. इसी के तहत 19 मई को बांदा ज़िले के डीएम-एसपी ने मुख्तार की बैरक में छापा मार कर सारे ज़रूरी पेपर उठा ले गए और फर्जी पेपर के जुर्म में आईपीसी की धारा 419, 420 के तहत मुकदमा भी दर्ज करवा दिया.’ जिसके बाद से मुख्तार अंसारी के लिए जेल की सलाखों के पीछे सख्तियां बढ़ गयी है. आज पेशी के दौरान बाहुबली मुख्तार बेबस दिखा और न्याय के लिए जज से गुहार लगाता रहा.

वकील बोले बुजुर्ग व बीमार है मुख्तार

मुख्तार अंसारी के वकील रणधीर सिंह सुमन ने बताया कि राज्य सरकार को मुख्तार अंसारी के खाने पीने का सामान उपलब्ध करवाना चाहिए, जो उपलब्ध नही करवा रही है. बुजुर्ग आदमी है,बीमार चल रहे है. घरेलू सामान खाने-पीने का, फल बिस्कुट उन्हें उपलब्ध करवाना चाहिए. इसलिए न्यायलय में गुहार लगाई है.

    follow whatsapp