Mukhtar Ansari Death Live Updates: मुख्तार के शव को लेकर कहां तक पहुंची गाड़ियां? बड़ी खबर आ गई

यूपी तक

29 Mar 2024 (अपडेटेड: 29 Mar 2024, 10:38 PM)

पूर्वी उत्तर प्रदेश के जिलों में आतंक का पर्याय बने गैंगस्टर-नेता मुख्तार अंसारी की गुरुवार को बांदा के एक अस्पताल में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई...

Mukhtar body

Mukhtar body

follow google news

पूर्वी उत्तर प्रदेश के जिलों में आतंक का पर्याय बने गैंगस्टर-नेता मुख्तार अंसारी की गुरुवार को बांदा के एक अस्पताल में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. आज (29 मार्च) मुख्तार का गाजीपुर में अंतिम संस्कार किया जाएगा. यूपी Tak के इस लाइव ब्लॉग के माध्यम से आप पल-पल के लाइव अपडेट्स हासिल कर सकते हैं.

 

लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।

  • 10:36 PM • 29 Mar 2024

    मुख्तार के शव को लेकर कहां तक पहुंची गाड़ियां? बड़ी खबर आ गई

    मुख्तार अंसारी के शव को ले जा रही गाड़ियों का काफिला वाराणसी बाईपास की तरफ बढ़ रहा है. यह काफिला वाराणसी बाईपास से ही गाजीपुर हाईवे पकड़ेगा और मुख्तार का शव अपने पैतृक घर पहुंचेगा.

  • 07:25 PM • 29 Mar 2024

    मुख्तार अंसारी कल होगा सपुर्द-ए-ख़ाक

    मुख्तार अंसारी को कल शनिवार सुबह 10 बजे गाजीपुर के कालीबाग कब्रिस्तान में दफनाया जाएगा. मुख्तार के भतीजे विधायक सुहैब अंसारी ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी है. बता दें कि उत्तर प्रदेश के माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की मौत हो गई है. उसे बांदा जेल में हार्टअटैक आया था.

  • 05:39 PM • 29 Mar 2024

    जनाजे में शामिल होने की अनुमित के लिए SC पहुंचा अब्बास

    अब्बास अंसारी ने अपने पिता मुख्तार के जनाजे में शामिल होने के लिए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है. सुप्रीम कोर्ट में आज छुट्टी है, इसलिए अब्बास अंसारी के वकील ने SC के वैकेशन ऑफिसर से संपर्क किया है और कोर्ट से जल्द से जल्द इस मांग पर सुनवाई की मांग की है.

  • 04:53 PM • 29 Mar 2024

    मुख्तार का शव गाजीपुर के लिए रवाना

    मुख्तार अंसारी का शव भारी पुलिस सुरक्षा के बीच गाजीपुर के लिए रवाना हो गया है. मुख्तार के शव के साथ काफिला चल रहा है. इस काफिले में पुलिस की कई गाड़ियां मौजूद हैं. अभी तक परिवार के सदस्यों की गाड़ियां काफिले में नहीं दिखी हैं. माना जा रहा है कि जल्द ही मुख्तार का परिवार भी काफिले में शामिल हो जाएगा. आपको ये भी बता दें कि पुलिस ने पहले से ही रूट तैयार कर लिया है. उसी रूट से मुख्तार का शव भारी सुरक्षा के बीच गाजीपुर तक पहुंचाया जाएगा. 

  • 04:12 PM • 29 Mar 2024

    मुख्तार के शव को इस रूट से बांदा से ले जाया जाएगा गाजीपुर

    आपको बता दें कि मुख्तार को बांदा से चित्रकूट, कौशांबी, भदोही होते हुए गाजीपुर ले जाया जाएगा. काफिले में 2 वज्र वाहन, 2 एम्बुलेंस, और दर्जन भर के करीब पुलिस की गाड़ियां मौजूद रहेंगी. एक डिप्टी एसपी रैंक का ऑफिसर के नेतृत्व में काफिला जाएगा.

  • 04:01 PM • 29 Mar 2024

    मुख्तार अंसारी के पोस्टमार्टम के बाद क्या निकला?

    मुख्तार अंसारी का पोस्टमार्टम अब पूरा हो गया है. 5 डॉक्टरों की टीम ने किया मुख्तार का पोस्टमार्टम किया. इसमें एक पीजीआई के डॉक्टर के साथ जिला अस्पताल के 3 और मेडिकल कॉलेज के एक डॉक्टर मौजूद रहे. डॉक्टरों ने पोस्टमार्टम के बाद मौत की वजह को हार्ट अटैक बताया है. डॉक्टरों के मुताबिक बिसरा सुरक्षित रखा जा रहा है. बिसरा जांच के लिए भेजा जाएगा.

  • 03:24 PM • 29 Mar 2024

    मुख्तार की मौत के बाद उसके वकील ने उठाया बड़ा कदम

    मुख्तार की मौत के बाद उसके वकील रणधीर सिंह सुमन ने बड़ा कदम उठाया है. वकील ने बताया, "एमपी-एमएलए कोर्ट नंबर-4 में मुख्तार अंसारी द्वारा 21 मार्च 2024 को न्यायालय के समक्ष दिए गए प्रार्थना पत्र को "मृत्युकालीन कथन" मान कर मुकदमा दर्ज करने की अर्जी दी गई है, जिसको जज ने फैसले को रिजर्व करते हुए, अगली तारीख 4 अप्रैल लगा दी है."

  • 03:12 PM • 29 Mar 2024

    मुख्तार का पोस्टमॉर्टम लास्ट स्टेज में

    ताजा जानकारी ये सामने आई है कि पोस्टमॉर्टम अंडर प्रोसेस है. लास्ट स्टेज में है. आधे घंटे के अंदर पोस्टमॉर्टम खत्म होने की उम्मीद. इसके बाद बॉडी रवाना होगी. PM हॉउस के बाहर बॉडी ले जाने के इंतजाम हो चुके हैं. काफिले में दो एम्बुलेंस जाएंगी. एक सरकारी एम्बुलेंस और एक एक्स्ट्रा बैकअप रास्ते के लिए.

  • 03:09 PM • 29 Mar 2024

    मुख्तार अंसारी की मौत की न्यायिक होगी जांच

    बांदा जेल में माफिया नेता मुख्तार अंसारी की मौत के मामले की न्यायिक जांच के लिए शुक्रवार को एक अपर मुख्‍य न्‍यायिक मजिस्‍ट्रेट को नामित किया गया. बांदा के मुख्‍य न्‍यायिक मजिस्‍ट्रेट (सीजेएम) भगवान दास गुप्ता की ओर से जारी आदेश के मुताबिक मामले की जांच के लिए गरिमा सिंह अपर मुख्‍य न्‍यायिक मजिस्‍ट्रेट (सांसद-विधायक अदालत बांदा) श्रीमती गरिमा सिंह को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है.

  • 02:15 PM • 29 Mar 2024

    जानिए क्यों शुरू नहीं हो पा रहा मुख्तार का पोस्टमॉर्टम

    मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी ने बांदा के जिलाधिकारी को पत्र लिखकर मांग की है कि उनके पिता का पोस्टमॉर्टम दिल्ली एम्स के डॉक्टरों से कराया जाए. अपने पत्र में अंसारी ने लिखा है कि उनके परिवार को बांदा की चिकित्सा व्यवस्था पर भरोसा नहीं है. वहीं, उमर ने कहा, "पोस्टमॉर्टम अभी शुरू नहीं हुआ है...मैंने एक पत्र लिखा है, उसमें सब कुछ स्पष्ट रूप से लिखा है."
     

     

  • 01:55 PM • 29 Mar 2024

    मुख्तार अंसारी को जेल में जो खाना दिया जाता था उसके बारे में ये पता चला

    बांदा मेडिकल कॉलेज के आधिकारिक जानकारी के मुताबिकत पांच बार के विधायक मुख्तार अंसारी की मौत कार्डियक अरेस्ट की वजह से हुई, जबकि परिजन जहर देने की बात कह रहे हैं. इन आरोपों को जेल प्रशासन ने सिरे से खारिज किया है. उनके मुताबिक मुख्तार को दिया जाने वाला खाना पहले एक सिपाही, फिर डिप्टी जेलर खाता था. यहां क्लिक कर विस्तार से पढ़िए...

  • 01:43 PM • 29 Mar 2024

    क्या मुख्तार के जनाजे में शामिल नहीं हो पाएगा बेटा अब्बास?

    मुख्तार अंसारी की मौत के बाद कासगंज जेल में बंद उनके विधायक बेटे अब्बास अंसारी ने  जनाजे में शामिल होने के लिए इलाहाबाद हाई कोर्ट का रुख किया था. पर अब खबर आ रही है कि अब्बास की याचिका पर हाई कोर्ट में सुनवाई नहीं हो सकी है. यानी फिलहाल अभी इलाहाबाद हाईकोर्ट से राहत नहीं मिली है. उनके वकील उपेंद्र उपाध्याय से जानकारी मिली है कि मुख्तार का परिवार अब सुप्रीम कोर्ट की शरण में जाने की तैयारी में है. पिता मुख्तार के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए अब्बास अंसारी के वकील की तरफ से पैरोल के लिए की गई थी कोशिश. मुख्तार का परिवार अदालत से इजाजत चाहता था पर हाई कोर्ट में दाखिल अर्जी पर नहीं हो सकी सुनवाई. एमपी एमएलए से जुड़े मामलों की सुनवाई करने वाली जस्टिस संजय कुमार सिंह की बेंच में मुख्तार के परिवार की अर्जी मेंशन होनी थी. जस्टिस संजय सिंह की बेंच न बैठने के कारण इसके मुकदमे को जस्टिस समित गोपाल की बेंच में ट्रांसफर कर दिया गया था. जस्टिस समित गोपाल की बेंच ने दूसरी बेंच से आए किसी भी मुकदमे को सुनने से इंकार कर दिया. इस वजह से मुख्तार के परिवार की अर्जी हाईकोर्ट में मेंशन नहीं हो सकी है. 

  • 12:51 PM • 29 Mar 2024

    मुख्तार अंसारी का आखिरी फोन कॉल की रिकॉडिंग आई, बता रहा अपना हाल

    मुख्तार अंसारी की हार्ट अटैक से मौत के बाद उनके परिजनों ने स्लो पॉइजन देकर हत्या करने का आरोप लगाया है. इस बीच मुख्तार अंसारी की एक आखिरी फोन कॉल का ऑडियो वायरल हो रहा है. देखिए मुख्तार अपने बेटे और बहू को फोन पर अपना हाल क्या बता रहा है. 

     

  • 12:11 PM • 29 Mar 2024

    मुख्तार ने अभय सिंह को फोन पर कहा था जय श्रीराम, वायरल ऑडियो सुनिए

    इस बीच मुख्तार अंसारी का अभय सिंह से बातचीत का एक ऑडियो वायरल हो रहा है. दोनों के बीच यह बातचीत तब हुई थी जब कृष्णानंद राय की हत्या की जा रही है. यहां क्लिक कर सुनिए वायरल ऑडियो...

  • 12:04 PM • 29 Mar 2024

    कृष्णानंद राय की पत्नी बोलीं- आज हमारे लिए होली

    मुख्तार अंसारी की मौत के बाद दिवंगत विधायक कृष्णानंद राय की पत्नी अलका राय और उनके बेटे पीयूष राय ने काशी में बाबा विश्वनाथ का दर्शन किया है. अलका राय ने कहा कि पति की हत्या के बाद उनका परिवार होली नहीं मनाता था, आज उनके लिए होली का दिन है. सुनिए और क्या-क्या कहा...

     

  • 11:26 AM • 29 Mar 2024

    मुख्तार के परिवार के वकील पहुंचे इलाहाबाद HC

    इस बीच खबर मिली है कि मुख्तार अंसारी के परिवार के वकील इलाहाबाद HC पहुंचे हैं. वकील की ओर से HC में दया की अर्जी दाखिल की जाएगी. दरअसल, मुख्तार के विधायक बेटे अब्बास अंसारी को पैरोल दिए जाने या फिर न्यायिक हिरासत में जनाजे में शामिल होने की इजाजत देने गुहार लगाई जाएगी. अब्बास अंसारी अभी यूपी की कासगंज जेल में बंद हैं.

  • 11:21 AM • 29 Mar 2024

    शुरू हुआ मुख्तार का पोस्टमॉर्टम

    माफिया मुख्तार अंसारी के पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया शुरू हो गई है. पोस्टमॉर्टम प्रक्रिया में एक से डेढ़ घंटे का वक्त लगेगा. पोस्टमॉर्टम हाउस पर मुख्तार अंसारी का छोटा बेटा उमर अंसारी, दो भतीजे, वकील नईम अंसारी और ड्राइवर ने पंचनामा भरा है.

  • 11:17 AM • 29 Mar 2024

    मेरे लिए दिवाली है आज का दिन: पीयूष राय

    मुख्तार की मौत के बाद कृष्णानंद राय के बेटे पीयूष ने कहा, "बाबा गोरखनाथ के हम लोग भक्त हैं. हम दर्शन करने आए हैं, उसी का नतीजा है ये दिन देखने को मिला है. हमारे लिए बहुत बड़ा दिन है. मेरे लिए दिवाली है आज का दिन."

  • 09:57 AM • 29 Mar 2024

    गाजीपुर के मोहम्मदाबाद में मुख्तार की मौत के बाद आज बाजार बंद रखे गए

    बता दें कि गाजीपुर के मोहम्मदाबाद में मुख्तार की मौत के बाद आज बाजार बंद रखे गए हैं. मुख्तार के जनाजे में शामिल होने के लिए लोगों ने बाजार बंद रखा है.

  • 09:52 AM • 29 Mar 2024

    मुख्तार की मौत पर अखिलेश ने कही ये बात

    मुख्तार की मौत पर सपा चीफ अखिलेश यादव ने कहा, "हर हाल में और हर स्थान पर किसी के जीवन की रक्षा करना सरकार का सबसे पहला दायित्व और कर्तव्य होता है. सरकारों पर निम्नलिखित हालातों में से किसी भी हालात में, किसी बंधक या क़ैदी की मृत्यु होना, न्यायिक प्रक्रिया से लोगों का विश्वास उठा देगा: - थाने में बंद रहने के दौरान - जेल के अंदर आपसी झगड़े में - ⁠जेल के अंदर बीमार होने पर - न्यायालय ले जाते समय - ⁠अस्पताल ले जाते समय - ⁠अस्पताल में इलाज के दौरान - ⁠झूठी मुठभेड़ दिखाकर - ⁠झूठी आत्महत्या दिखाकर - ⁠किसी दुर्घटना में हताहत दिखाकर ऐसे सभी संदिग्ध मामलों में सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश की निगरानी में जाँच होनी चाहिए. सरकार न्यायिक प्रक्रिया को दरकिनार कर जिस तरह दूसरे रास्ते अपनाती है वो पूरी तरह ग़ैर क़ानूनी हैं. जो हुकूमत जिंदगी की हिफ़ाज़त न कर पाये उसे सत्ता में बने रहने का कोई हक़ नहीं. उप्र ‘सरकारी अराजकता’ के सबसे बुरे दौर से गुजर रहा है. ये यूपी में ‘क़ानून-व्यवस्था का शून्यकाल है."

     

     

follow whatsapp