मुलायम पंचतत्व में विलीन: डिपंल ने आंखों में आंसू भर अखिलेश के साथ पूरे किए विधि-विधान

यूपी तक

• 01:48 PM • 11 Oct 2022

समाजवादी पार्टी संरक्षक मुलायम सिंह यादव का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव सैफई में हुआ. नेताजी को घर से आखिरी विदाई के दौरान हर कोई…

uptak

uptak

follow google news

यह भी पढ़ें...

समाजवादी पार्टी संरक्षक मुलायम सिंह यादव का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव सैफई में हुआ.

नेताजी को घर से आखिरी विदाई के दौरान हर कोई रो रहा था, परिवार के लोग भी.

नेता जी की अंतिम यात्रा के दौरना बेटे अखिलेश और बहू डिंपल काफी भावुक दिखें.

डिंपल यादव बड़ी बहू की भूमिका में मुलायम सिंह यादव की अंतिम यात्रा के दौरान दिखाई दीं.

डिंपल के चेहरे पर ससुर के निधन का दुख साफ दिख रहा था.फोटो- सपा ट्वीटर

जब मुलायम अंतिम यात्रा पर निकले तो डिंपल वह फूट-फूटकर रोने लगी.

मुलायम सिंह यादव का सोमवार को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया था.

यहां पढ़े ऐसी ही खबर

    follow whatsapp