ADVERTISEMENT
नवरात्र के दौरान मां भगवती के मंदिर में चुनरी और कलावा चढ़ाने का विशेष महत्व है.
प्रयागराज के लालगोपालगंज गांव में मुस्लिम परिवार बनाते हैं देवी मां की चुनरी.
गांव में जितने मुस्लिम परिवार रहते हैं, सभी के घर में चुनरी और कलावा बनाने का काम होता है.
गांव में 50 से अधिक मुस्लिम परिवार हैं, जिनकी जीविका इसी कारोबार से चलती है.
मुस्लिम कारोबारियों का कहना है कि हमें यह काम करने में तनिक भी संकोच नहीं होता है.
कई पीढ़ियों से गांव के मुस्लिम परिवार माता की चुनरी बनाने का करते हैं काम.
देश के कई प्रसिद्ध धार्मिक स्थानों पर यहां की बनी चुनरी जाती है.
ADVERTISEMENT