मुजफ्फरनगर: पुल को तोड़ते वक्त हादसा, खुद नहर में समाई जेसीबी, ड्राइवर ने कुछ यूं बचाई जान

संदीप सैनी

• 05:04 AM • 26 Sep 2022

जिस पेड़ पर बैठते हैं उसकी डाल को काटना दुर्घटना को न्योता देना होता है. मुजफ्फरनगर में यह उक्ति चरितार्थ हो गई. यहां थाना सिखेड़ा…

UPTAK
follow google news

यह भी पढ़ें...

जिस पेड़ पर बैठते हैं उसकी डाल को काटना दुर्घटना को न्योता देना होता है. मुजफ्फरनगर में यह उक्ति चरितार्थ हो गई.

यहां थाना सिखेड़ा के चितौडा के गंगनहर पर एक ऐसा ही वाकया देखने को मिला है, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.

गंग नहर पर स्थित एक पुराने जर्जर पुल को तोड़ते समय एक ऐसा हादसा हुआ जो चर्चा का विषय बन गया है.

यहां जर्जर पुल पर खड़े होकर जेसीबी की मदद से उसके दूसरे हिस्से को तोड़ा जा रहा था.

पुल का वह हिस्सा तो टूटा ही अचानक दूसरा हिस्सा भी गंगनहर में समा गया, जहां जेसीबी खड़ी थी.

जेसीबी के गिरते ही शोर मच गया क्योंकि ड्राइवर भी उसपर सवार था और उसकी जान पर बन आई.

ड्राइवर किसी चमत्कार की तरह अपनी जान बचाने में कामयाब हो गया. फिलहाल उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है.

देखें वायरल खबरें.

    follow whatsapp