नीरज चोपड़ा ने लुसाने डायमंड लीग मीट का खिताब जीत रचा इतिहास, CM योगी ने यूं दी बधाई

यूपी तक

• 04:17 AM • 27 Aug 2022

ओलंपिक चैम्पियन भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने शुक्रवार को एक बार फिर इतिहास रच दिया और वह डायमंड लीग मीट के लुसाने चरण का…

UPTAK
follow google news

ओलंपिक चैम्पियन भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने शुक्रवार को एक बार फिर इतिहास रच दिया और वह डायमंड लीग मीट के लुसाने चरण का खिताब जीतने वाले पहले भारतीय बन गए. नीरज चोपड़ा की इस उपलब्धि के बाद सीएम योगी ने उन्हें बधाई दी है.

यह भी पढ़ें...

यूपी के मुख्यमंत्री ने कहा,

“क्या शानदार वापसी है नीरज चोपड़ा. #DiamondLeague जीतने वाले पहले भारतीय बनने के लिए आपको बधाई. आप हमें गौरवान्वित करते हैं! अपनी जीत जारी रखें.”

योगी आदित्यनाथ

आपको बता दें कि इसी के साथ वह सात और आठ सितंबर को ज्यूरिख में डायमंड लीग के फाइनल में भी पहुंच गए हैं वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले भारतीय है. साथ ही उन्होंने हंगरी के बुडापेस्ट में 2023 में होने वाले विश्व चैम्पियनशिप के लिए भी क्वालिफाई कर लिया है.

चोपड़ा (24) ने इस खिताब को हासिल करने के लिए पहले प्रयास में भाला 89.08 मीटर रिपीट 89.08 मीटर दूर फेंका. यह उनके करियर का तीसरा सर्वश्रेष्ठ प्रयास है.

गौरतलब है कि वह चोट के कारण बर्मिंघम में हुए राष्ट्रमंडल खेलों में भाग नहीं ले पाए थे.

हरियाणा में पानीपत के रहने वाले चोपड़ा डायमंड लीग का कोई खिताब जीतने वाले पहले भारतीय बन गए हैं. चोपड़ा से पहले चक्का फेंक खिलाड़ी विकास गौड़ा डायमंड लीग मीट के शीर्ष तीन में जगह बनाने वाले इकलौते भारतीय हैं.

(भाषा के इनपुट्स के साथ)

विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में रजत पदक जीत नीरज चोपड़ा ने रचा इतिहास, CM योगी ने दी बधाई

    follow whatsapp