ADVERTISEMENT
हरिद्वार में नेताजी का अस्थि विसर्जन करने के बाद अखिलेश यादव बुधवार दोपहर प्रयागराज पहुंचे.
सैफई से चाचा शिवपाल, धर्मेंद्र यादव और अखिलेश यादव अपने बच्चों के साथ निजी विमान से निकले.
विमान से वे बमरौली हवाई अड्डा पहुंचकर वहां से कार में संगम तट के लिए निकले.
अखिलेश यादव और धर्मेंद्र यादव दोनों लोगों के हाथों में अस्थि कलश था.
यहां पहले से मुलायम सिंह यादव के बेटे प्रतीक यादव भी मौजूद थे.
पूरा परिवार स्टीमर पर बैठकर नदी के उस स्थान पर गया जहां गंगा और यमुना मिल रही हैं.
एक स्टीमर में अखिलेश यादव, शिवपाल यादव और धर्मेंद्र यादव संत के साथ थे.
दूसरे स्टीमर में बच्चे और प्रतीक यादव थे. साथ में सुरक्षाकर्मी भी थे.
यहां अखिलेश यादव और शिवपाल यादव समेत पूरा परिवार कर्म-कांड में शामिल हुआ.
यहां तमाम सुरक्षा के बीच प्लेटफॉर्म तैयार कर पूजा की व्यवस्था की गई थी.
यहां पढ़ें: नेताजी का अस्थि विसर्जन: पत्नी डिंपल के साथ धार्मिक क्रियाओं में शामिल हुए अखिलेश
ADVERTISEMENT