टाटा-407 डिजाइन कर चुके हैं नए DGP आरके विश्वकर्मा, जब इंजीनियर थे जानिए तब की कहानी

आशीष श्रीवास्तव

02 Apr 2023 (अपडेटेड: 02 Apr 2023, 04:41 AM)

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने यूपी के नए कार्यवाहक डीजीपी के नाम का ऐलान कर दिया है. आरके विश्वकर्मा को यूपी का नया…

टाटा 407 डिजाइन कर चुके हैं नए DGP आरके विश्वकर्मा, जब इंजीनियर थे जानिए तब की कहानी

टाटा 407 डिजाइन कर चुके हैं नए DGP आरके विश्वकर्मा, जब इंजीनियर थे जानिए तब की कहानी

follow google news

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने यूपी के नए कार्यवाहक डीजीपी के नाम का ऐलान कर दिया है. आरके विश्वकर्मा को यूपी का नया कार्यवाहक डीजीपी नियुक्त किया गया है. आरके विश्वकर्मा 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. डां. देवेंद्र सिंह चौहान के रिटायरमेंट के बाद अब आरके विश्वकर्मा यूपी के नए कार्यवाहक डीजीपी की जिम्मेदारी संभालेंगे.

यह भी पढ़ें...

आईआईटी रुड़की-आईआईटी दिल्ली से की है पढ़ाई

आरके विश्वकर्मा उत्तर प्रदेश के जौनपुर के रहने वाले हैं. इन्होंने अपनी स्नातक और स्नातकोत्तर देश के सबसे प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों में गिने जाने वाले ‘आईआईटी’ से की है. बता दें कि आरके विश्वकर्मा ने आईआईटी रुड़की से इंजीनियरिंग की है तो वहीं आईआईटी दिल्ली से कंप्यूटर साइंस में मास्टर किया है.

इसी के साथ आईआईटी दिल्ली से ही इन्होंने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में पीएचडी भी की है. इंजीनियरिंग पूरी करने के बाद आरके विश्वकर्मा ने सिविल सर्विसेज की परीक्षा दी और परीक्षा पास करके आईपीएस अधिकारी बने.

आरके विश्वकर्मा बने UP के नए कार्यवाहक डीजीपी, 2 महीने में ये भी होंगे रिटायर, जानें इनकी प्रोफाइल

टाटा ने दी ये अहम जिम्मेदारी

बता दें कि आरके विश्वकर्मा ने करीब ढाई सालों तक टाटा मोटर्स के साथ भी काम किया है. इस दौरान आरके विश्वकर्मा ने टाटा की भार ढोने में मशहूर टाटा-407 के डिजाइन का काम भी किया. टाटा-407 को आज भी भार ढोने में सबसे मजबूत वाहन माना जाता है.

इजराइल पुलिस के साथ की है ट्रेनिंग

आरके विश्वकर्मा अपने कार्यकाल के दौरान विदेशी पुलिस कार्यशैली को भी करीब से देख चुके हैं. इन्होंने इजराइल पुलिस और जापान पुलिस से भी ट्रेनिंग ली है. आरके विश्वकर्मा ने ओवर फंक्शनिंग ऑफ इंटरनेशनल पुलिस टास्क फोर्स बोस्निया में भी ट्रेनिंग ली है. ऐसे में माना जा रहा है कि आरके विश्वकर्मा के कार्यवाहक डीजीपी बनने के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस को भी उनके विदेशी पुलिस के अनुभवों का बहुत लाभ मिलेगा.

अपने कार्यकाल के दौरान आरके विश्वकर्मा पुलिस महानिरीक्षक सीआरपीएफ के पद पर भी तैनात रहे. ऐसे में उनके पास काफी अनुभव है, जिसका लाभ आगे आने वाले समय में यूपी पुलिस को मिल सकता है.

    follow whatsapp