यूपी पुलिस की ताकत में हुआ इजाफा, 15427 नए कॉन्स्टेबल ट्रेनिंग पूरी कर दस्ते में शामिल

संतोष शर्मा

• 02:42 AM • 06 Jan 2022

उत्तर प्रदेश में राजनीतिक दलों, चुनाव आयोग के साथ-साथ उत्तर प्रदेश पुलिस भी आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी तैयारियों में जुट गई है और…

UPTAK
follow google news

उत्तर प्रदेश में राजनीतिक दलों, चुनाव आयोग के साथ-साथ उत्तर प्रदेश पुलिस भी आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी तैयारियों में जुट गई है और अपनी ताकत बढ़ा रही है. इसी कड़ी में बुधवार, 5 जनवरी को उत्तर प्रदेश के पुलिस की ताकत में इजाफा हुआ. आपको बता दें कि 15,427 नए कॉन्स्टेबल ट्रेनिंग पूरी कर उत्तर प्रदेश पुलिस में शामिल किए गए हैं.

यह भी पढ़ें...

दरअसल, लखनऊ पुलिस लाइन समेत प्रदेश के 72 रिक्रूट ट्रेनिंग सेंटर और 4 ट्रेनिंग संस्थानों में बीते 6 महीनों से ट्रेनिंग कर रहे 15,427 जवानों का प्रशिक्षण पूरा हो गया है और अब यह सिपाही उत्तर प्रदेश पुलिस के परिवार का हिस्सा हैं.

बता दें कि बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ पुलिस लाइन में आयोजित पासिंग आउट परेड में 519 महिला कॉन्स्टेबल को संविधान के प्रति पूरी ईमानदारी और कर्तव्य निष्ठा की शपथ दिलाई. इस मौके पर आयोजित पासिंग आउट परेड में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने परेड का निरीक्षण किया और 6 महीने की ट्रेनिंग के दौरान आउटडोर और इनडोर परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाली महिला आरक्षियों को सम्मानित भी किया.

यह पहला मौका है जब उत्तर प्रदेश में एक साथ 15427 कॉन्स्टेबल की पासिंग आउट परेड करवाई गई है. एक साथ 15000 से ज्यादा सिपाहियों के उत्तर प्रदेश पुलिस मे शामिल होने से उसकी ताकत में इजाफा हुआ है. गौरतलब है, बीते 4 सालों में उत्तर प्रदेश पुलिस को 1,16,803 नए सिपाही मिले हैं. आपको बता दें कि साल 2017 में 2416, साल 2018 में 25961, साल 2019 में 45074, साल 2020 में 15250 साल 2021 के प्रथम चरण में 1265 और दूसरे चरण में 15427 कॉन्स्टेबल की ट्रेनिंग पूरी कर उत्तर प्रदेश पुलिस में शामिल हुए हैं.

अब अगर उत्तर प्रदेश पुलिस की वर्तमान ताकत की बात करें, तो वर्तमान में उत्तर प्रदेश पुलिस कॉन्स्टेबल से लेकर इंस्पेक्टर तक की संख्या 3 लाख के लगभग है. हालिया आए हुए कॉन्स्टेबल को शामिल कर देखें तो यूपी पुलिस में लगभग 4900 इंस्पेक्टर, 21000 सब-इंस्पेक्टर, 55000 हेड-कॉन्स्टेबल, 1,63000 कॉन्स्टेबल और 50,000 पीएसी के जवान हैं.

आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भले ही उत्तर प्रदेश में केंद्रीय अर्धसैनिक बल को लगाया जाए, लेकिन सकुशल चुनाव संपन्न कराने के लिए यूपी पुलिस की ताकत भी बेहद जरूरी है, ऐसे में बीते सालों में फोर्स में हुआ इजाफा एक बड़ी राहत है.

COVID: चुनाव आयोग को UP कांग्रेस का लेटर, कहा- ‘बड़ी रैलियां निरस्त की जानी चाहिए’

    follow whatsapp