New Year 2023: नए साल पर जश्न को लेकर लोगों में अभी से उत्साह देखने को मिल रहा है. इस बार कोरोना की पाबंदियां भी नहीं है, ऐसे में लोग पार्टी करने को ज्यादा उत्साहित हैं. अब अगर लोगों ने पार्टी की पूरी तैयारी की है तो यूपी पुलिस की तरफ से भी जमीन पर मुस्तैदी बढ़ा दी गई है. एक तरफ यूपी पुलिस लोगों को सुरक्षा देने का काम करेगी तो दूसरी तरफ कुछ पाबंदियां भी देखने को मिल जाएंगी.
ADVERTISEMENT
नए साल के जश्न को लेकर यूपी पुलिस ने निर्देश जारी किए हैं. पुलिस ने कहा है कि नए साल के दिन भीड़ वाले जगहों पर हुड़दंग मचाने पर कार्रवाई हो सकती है. वहीं, यदि कोई शराब पीकर गाड़ी चलाता मिला तो उसपर सख्ती से कार्रवाई की जा सकती है.
एडीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार ने इस बारे में जानकारी दी है. एडीजी प्रशांत कुमार ने कहा कि यूपी पुलिस की ओर से प्रदेश वासियों को नए साल पर शुभकामनाएं। नए साल पर आयोजन सभ्य और शालीन तरीके से हों. नए साल के मौके पर सड़क पर हुडदंग करने वालों से सख़्ती से निपटेगी पुलिस.सड़क पर कार और बाईक से स्टंट करने वालों पर सख़्त कार्रवाई की जाएगी. महिलाओं और बच्चियों से छेड़छाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.
वहीं साल के पहले दिन 1 जनवरी को सभी धार्मिक स्थलों पर काफी भीड़ देखी जाती है तो वहां पर भी सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी.
बता दें कि हर साल नए साल की पार्टी पर नशे के बाद कई युवक रैश ड्राइविंग भी करते हैं. इस बार पुलिस उन युवकों पर भी नकेल कसने जा रही है. पुलिस के मुकाबिक अगर कोई नशे की हालत में ड्राइव करेगा तो उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा और उसकी गाड़ी को भी अपने कब्जे में लिया जाएगा. जिले में ट्रैफिक जाम से बचने के लिए ट्रैफिक मैनेजमेंट प्लान तैयार कर एडीजी ट्रैफिक को भेजे जाएंगे. वहीं देर रात शराब की दुकानें खोलने पर हो आवकारी विभाग के साथ मिलकर कार्रवाई की जाएगी.
New Year पर बना रहे हैं घूमने का प्लान, पूर्वांचल का ये प्राकृतिक पिकनिक स्पॉट है बेस्ट
ADVERTISEMENT