अतीक-अशरफ की हत्या मामले पर UP पुलिस को NHRC ने भेजा नोटिस, मांगी पूरी रिपोर्ट

यूपी तक

18 Apr 2023 (अपडेटेड: 18 Apr 2023, 01:43 PM)

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में शनिवार को पुलिस की मौजूदगी में अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ (Atiq Ahmed Murder Case) हत्या…

UPTAK
follow google news

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में शनिवार को पुलिस की मौजूदगी में अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ (Atiq Ahmed Murder Case) हत्या का मामला अब गरमाता जा रहा है. इस हत्याकांड पर काफी सवाल खड़े किए जा रहे हैं. वहीं अब UP पुलिस को मानव अधिकार आयोग (NHRC) ने नोटिस भेजा है और साथ ही साथ डिटेल रिपोर्ट तलब की है. मानव अधिकार आयोग ने यूपी पुलिस महानिदेशक को रिपोर्ट तलब करते हुए नोटिस भेजा है.

यह भी पढ़ें...

 UP पुलिस को NHRC ने भेजा नोटिस

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने अतीक अहमद और अशरफ को पुलिस हिरासत में बदमाशों द्वारा मारे जाने का आरोप लगाने वाली शिकायतों का संज्ञान लिया है. आयोग ने घटना की वीडियो से लेकर से पोस्टमार्टम रिपोर्ट तक सभी पहलुओं पर रिपोर्ट मांगी है. बता दें कि 15 अप्रैल को यूपी पुलिस की कस्टडी में अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. हांलाकि उनपर गोली चलाने वाले तीनों शूटर्स को पुलिस ने मौके पर से ही गिरफ्तार कर लिया था.

मामले पर सुप्रीम कोर्ट में भी होगी सुनवाई

वहीं सुप्रीम कोर्ट भी अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या की स्वतंत्र जांच का अनुरोध करने वाली याचिका पर 24 अप्रैल को सुनवाई करने के लिए मंगलवार को सहमत हो गया. प्रधान न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ की अगुवाई वाली पीठ ने मामले की तत्काल सुनवाई के लिए उल्लेख करने वाले वकील विशाल तिवारी की दलीलों पर गौर किया. याचिका में 2017 के बाद से उत्तर प्रदेश में हुई 183 मुठभेड़ों की जांच का भी अनुरोध किया गया है. याचिका में अतीक और अशरफ की हत्या की जांच करने के लिए एक स्वतंत्र विशेष समिति गठित करने का अनुरोध किया गया है.

    follow whatsapp