यमुना खादर के डूब क्षेत्र में बने अवैध फार्म हाउस पर एक बार फिर नोएडा प्राधिकरण का बुल्डोजर चला है. बुधवार सुबह हुई कार्रवाई में प्राधिकरण ने अब तक दर्जनभर फार्म हाउसों को जमींदोज कर दिया है.
ADVERTISEMENT
अप्रैल में प्राधिकरण ने अवैध फार्म हाउसों के खिलाफ अभियान छेड़ा था. मामला कोर्ट में जाने के बाद तोड़फोड़ की कार्रवाई रोक दी गई थी, जिसे एक बार फिर शुरू कर दिया गया है.
प्राधिकरण की टीम लगातार भूमाफियाओं के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. यमुना खादर डूब क्षेत्र में बुधवार को प्राधिकरण के अधिकारी भारी पुलिस फोर्स और दलबल के साथ पहुंचे. यहां हजारों की संख्या में अवैध फार्म हाउस बने हुए हैं. प्राधिकरण ने यहां दो बार पहले भी अवैध फार्म हाउस को जमींदोज किया था.
माना जाता है कि नोएडा के सेक्टर 135 और सेक्टर 150 में रसूखदारों के फार्म हैं, इसलिए प्राधिकरण कार्रवाई से बचती थी. हालांकि, पिछले दिनों अप्रैल माह में प्राधिकरण ने अवैध फार्म हाउस के खिलाफ अभियान छेड़ा था, जिसके बाद फार्म हाउस ऑनर इलाहाबाद हाई कोर्ट चले गए थे.
कोर्ट ने प्राधिकरण से फार्म हाउस ऑनर की आपत्तियां सुनने तक कार्रवाई पर रोक लगा दिया था. फार्म हाउस ऑनर की आपत्तियां सुनने के बाद एक बार फिर अवैध फार्म हाउसों पर बुल्डोजर की कार्रवाई शुरू कर दी है. बता दें कि इस इससे पहले सेक्टर 135, सेक्टर 150 और सेक्टर 168 में बने 100 से अधिक फार्म हाउस पर प्राधिकरण बुल्डोजर चला चुका है.
नोएडा हवाई अड्डा: कब शुरू होगा दूसरे चरण के जमीन अधिग्रहण के लिए सर्वेक्षण? यहां जानिए
ADVERTISEMENT