उत्तर प्रदेश के नोएडा की ग्रैंड ओमैक्स सोसायटी में एक महिला से बदसलूकी करने के मामले में पुलिस ने आरोपी श्रीकांत त्यागी (Shrikant Tyagi) को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर और मेरठ में त्यागी समाज के लोगों ने बैठक कर श्रीकांत त्यागी मामले में गुस्सा जाहिर करने के साथ ही श्रीकांत के परिवार के खिलाफ कोई कार्रवाई न करने की मांग की है.
ADVERTISEMENT
मुजफ्फरनगर में त्यागी समाज ने कहा- श्रीकांत के परिवार के खिलाफ न हो कार्रवाई
मुजफ्फरनगर में त्यागी समाज के लोगों ने बैठक कर पुलिस से श्रीकांत के परिवार के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करने की अपील की है. बैठक में श्रीकांत त्यागी द्वारा महिला से की गई अभद्रता को लेकर यह फैसला लिया गया कि कोई भी त्यागी समाज का व्यक्ति श्रीकांत त्यागी द्वारा किए गए इस निंदनीय कार्य में उनके साथ नहीं है, श्रीकांत ने जो किया है, पुलिस उसमें अपनी कार्रवाई करे, लेकिन कानून के दायरे में रहकर.
इसके अलावा बैठक में यह भी तय हुआ कि श्रीकांत के परिवार पर किसी तरह की कोई पुलिस की तरफ से कार्रवाई ना हो. इस मीटिंग के दौरान कुछ लोगों द्वारा बीजेपी का विरोध करने पर त्यागी समाज के दो पक्षों में कहासुनी भी हो गई थी. जिसके चलते पुलिस ने इस मामले को किस तरह से शांत कराया.
इस मीटिंग की जानकारी देते हुए मुजफ्फरनगर त्यागी सभा के अध्यक्ष हरिओम त्यागी ने बताया,
“आज की मीटिंग श्रीकांत त्यागी प्रकरण को लेकर की गई है. महिला सशक्तिकरण की दुहाई देकर श्रीकांत त्यागी के खिलाफ इतने चार्ज लगाए गए हैं, हम मानते हैं गलती है श्रीकांत की, उसका त्यागी समाज समर्थन नहीं करता है. किसी भी महिला को गाली देना बहुत गलत है. हर समाज के लिए हर आदमी के लिए लेकिन क्या श्रीकांत त्यागी की पत्नी कोई महिला नहीं थी, उसको उठाने का उसके बच्चों को प्रताड़ित करने का क्या हक है? प्रशासन-शासन का यह बहुत गलत तरीका है.”
हरिओम त्यागी
मेरठ में त्यागी समाज का ऐलान- हजारों ट्रैक्टरों से होगा ओमैक्स का घेराव
मेरठ में मंगलवार को त्यागी हॉस्टल वैस्टर्न कचहरी रोड पर त्यागी समाज द्वारा एक महापंचायत की गई. इस महापंचायत की अध्यक्षता अंकित त्यागी और शुभम त्यागी ने की. महापंचायत में श्रीकांत त्यागी की पत्नी को पुलिस द्वारा हिरासत में लेने का विरोध किया गया. महापंचायत के दौरान गौतमबुद्ध नगर सांसद डॉ. महेश शर्मा का भी विरोध किया गया. महापंचायत में ऐलान हुआ है कि महेश शर्मा के विरोध में हजारों ट्रैक्टर लेकर त्यागी समाज ओमैक्स सोसाइटी का घेराव करेगा.
महापंचायत में कहा गया है कि श्रीकांत त्यागी और उसके परिवार पर हो रहे उत्पीड़न से पूरा समाज आहत हुआ है और सभी मीडिया चैनल त्यागी समाज के उत्पीड़न करने का काम कर रहे हैं. सपा नेता द्वारा भी अपशब्द और अभद्र टिप्पणी का प्रयोग किया गया, जिससे समस्त त्यागी समाज के लोगों में रोष व्याप्त है.
गाजियाबाद में त्यागी समाज ने एसएसपी को सौंपा ज्ञापन
गाजियाबाद में त्यागी समाज के सैकड़ों लोग सोमवार को इकट्ठा होकर श्रीकांत त्यागी मामले में पंचायत करना चाहते थे, लेकिन पुलिस ने पंचायत नहीं होने दी थी. जिसके बाद त्यागी समाज के लोगों ने गाजियाबाद एसएसपी को एक ज्ञापन सौंपा था.
लोगों ने आरोप लगाया था कि मामले को जानबूझकर मीडिया और सांसद महेश शर्मा द्वारा बढ़ाया जा रहा है, जिससे त्यागी समाज की भी बदनामी हो रही है. यह बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. अगर ऐसा होता रहा, तो त्यागी समाज और भी ज्यादा उग्र प्रदर्शन करेगा.
(मेरठ से उस्मान चौधरी, मुजफ्फरनगर से संदीप सैनी और गाजियाबाद से मयंक गौड़ के इनपुट्स के साथ)
श्रीकांत त्यागी की गिरफ्तारी के बाद रो पड़ी उसकी बहन, यूपी तक को बताया अपना ‘सबसे बड़ा डर’
ADVERTISEMENT