गुरुवार को देशभर में ईद-उल-जुहा की नमाज अदा की जाएगी. बकरीद के नमाज को लेकर नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने शहर के मस्जिद और ईदगाहों के आसपास की कई सड़कों का डायवर्जन किया. अगर आप सुबह नोएडा में किसी काम की वजह से घर से बाहर निकल रहे हैं, तो पहले नोएडा ट्रैफिक पुलिस की यह ट्रैफिक एडवाइजरी जरूर पढ़ें लें.
ADVERTISEMENT
नोएडा ट्रैफिक द्वारी डायवर्जन किये गए सड़क और ट्रैफिक एडवाइजरी-
- गोलचक्कर चौक, संदीप पेपर मिल, सेक्टर-6 चौकी, झुण्डपुरा (उद्योग मार्ग) पर डियूटी लगाकर यातायात का संचालन किया जाएगा. सेक्टर-06 चौकी से ई-23 सेक्टर-08 तक सड़क पर यातायात का आवागमन प्रतिबन्धित किया जाएगा.
- हरौला चौक से शिवानी फर्नीचर जाने वाला सड़क हरौला पुलिस चौकी से शिवानी फर्नीचर तक सड़क पर आई-66 सेक्टर-09 तिराहा से शिवानी फर्नीचर चौक तक यातायात का आवागमन प्रतिबन्धित किया जाएगा.
- सेक्टर-6 चौकी से बांस बल्ली मार्केट तिराहा तक की सड़क पूर्णतः प्रतिबन्धित किया जाएगा.
- जे0पी0 कट से ए-19 सेक्टर-8 तक की सड़क पूर्णतः प्रतिबन्धित किया जाएगा.
- सूरजपुर घण्टा चौक से कस्बा सूरजपुर की ओर जाने वाले सड़क पर जरूरत के हिसाब से यातायात प्रतिबन्धित किया जाएगा.
इन वैकल्पिक सड़कों का करें इस्तेमाल-
- झुण्डपुरा चौक से गोलचक्कर चौक की ओर आने वाले वाहन झुण्डपुरा चौक से स्टेडियम चौराहा से रजनीगंधा चौराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे.
- शिवानी फर्नीचर चौक से नयाबांस की ओर आने वाले वाहन शिवानी फर्नीचर चौक से स्टेडियम चौराहा से रजनीगंधा चौराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे.
- गोलचक्कर चौक से झुण्डपुरा चौक की ओर जाने वाले वाहन गोलचक्कर चौक से रजनीगन्धा चौक से स्टेडियम चौक होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे.
- नया बांस से शिवानी फर्नीचर चौक की ओर जाने वाले वाहन नयाबांस से रजनीगन्धा चौक से स्टेडियम चौक होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे.
- सूरजपुर घण्टा चौक से मोजर बियर गोलचक्कर से कस्बा चौकी होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे.
वहीं, किसी तरह की परेशानी और असुविधा होने पर आप ट्रैफिक पुलिस के हेल्प लाइन नंबर 9971009001 पर संपर्क कर मदद ले सकते हैं.
ADVERTISEMENT