बाहुबली अतीक अहमद के बयान पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक बोले-…तो मन बदल जाता है

अभिषेक वर्मा

• 02:40 AM • 21 Oct 2022

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM yogi) को लेकर बाहुबली अतीक अहमद (Atiq Ahmed) के बयान पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak) ने कहा कि जब…

UPTAK
follow google news

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM yogi) को लेकर बाहुबली अतीक अहमद (Atiq Ahmed) के बयान पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak) ने कहा कि जब वातावरण अच्छा होता है तो सबका मन बदल जाता है. सब का हृदय बदल जाता है.

यह भी पढ़ें...

ब्रजेश पाठक बोले- कहा गया है “संगत ही गुण ऊपजे संगत ही गुण हीन”. इस समय वातावरण बहुत अच्छा है. सभी लोग मिलजुल कर काम कर रहे हैं. यह विषय राजनैतिक नहीं है. डिप्टी सीएम पाठक बीजेपी प्रत्याशी अमन गिरी के पक्ष में वोट मांगने गोला विधानसभा में पहुंचे थे. गोला पहुंचकर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं साथ बैठक की और पार्टी के प्रत्याशी अमन गिरी को भारी मतों में से जिताने की अपील की.

गौरतलब है कि बीएसपी विधायक राजू पाल हत्याकांड मामले में गुरुवार को बाहुबली अतीक अहमद (Atiq Ahmed) और उसके भाई अशरफ को लखनऊ स्थित सीबीआई एंटी करप्शन कोर्ट में पेश किया गया. पेशी के दौरान अतीक अहमद ने मीडिया से यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ की और कहा कि योगी बहुत बहादुर मुख्यमंत्री हैं, ईमानदार हैं और मेहनत कर रहे हैं.

ध्यान देने वाली बात है कि वर्ष 2017 में योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद से ही अतीक अहमद के खिलाफ पुलिस-प्रशासन ने ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू कर दी है. यह कार्रवाई योगी के दूसरी बार सीएम बनने के बाद भी जारी है.

सांसद शफीकुर्ररहमान के बयान पर बोले डिप्टी सीएम

ब्रजेश पाठक से जब पूछा गया कि संभल के सांसद शफीकुर्रहमान का एक बयान आया है कि पीएफआई पर तो बैन लगा दिया गया है तो आरएसएस पर भी बैन लगा देना चाहिए. इसपर डिप्टी सीएम पाठक बोले- आप लोग जानते हैं कि समाजवादी पार्टी के लोग उलूल-जुलूल बयानबाजी करके केवल मीडिया में सुर्खियां बटोरना चाहते हैं. इनका धरातल समाप्त हो चुका है. यूपी के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक से जब यूपी तक ने पूछा कि अतीक अहमद ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की बड़ाई की है तो डिप्टी सीएम बृजेश पाठक बोले आप समझ सकते हैं जब अच्छा वातावरण होता है तो

पेशी के दौरान अतीक अहमद ने की CM योगी की तारीफ, कहा- वह बहादुर और ईमानदार मुख्यमंत्री हैं

    follow whatsapp