Noida News: प्यार इस दुनिया की सबसे ताकतवर फीलिंग है और हर तरफ प्यार करने वालों की भरमार है. लेकिन, लोगों को पता ही नहीं चलता कि वो प्यार करते-करते कब जुनूनी हो जाते हैं और इसके लिए कोई भी हद पार कर जाते हैं. ऐसा ही एक मामला ग्रेटर नोएडा से सामने आया है, जहां PUBG खेलने के दौरन एक पाकिस्तानी महिला को भारतीय युवक से प्यार हो गया. महिला युवक के लिए अपने चार बच्चों के साथ अवैध तरीके से भारत आकर ग्रेटर नोएडा पहुंच गई. फिलहाल पुलिस, महिला और युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
ADVERTISEMENT
PUBG खेलते हुए पहले दोस्ती फिर हुआ प्यार
जानकारी के मुताबिक रबूपुरा कस्बे के रहने वाला सचिन किराने के दुकान पर काम करता है. सचिन पबजी खेलने का शौकीन है और रोज पबजी खेलता था. पबजी खेलने के दौरान ही सचिन का संपर्क सीमा हैदर से हुआ. दोनों के बीच चैट शुरू हो गई. देखते ही देखते दोनों एक दूसरे से प्यार करने लगे. प्यार का परवान महिला पर इस तरह चढ़ा की वो सचिन के लिए पाकिस्तान से अपने चार बच्चों के साथ ग्रेटर नोएडा आ पहुंची. बताया जा रहा है कि महिला सीमा हैदर नेपाल के रास्ते भारत मे घुसी और उसके बाद रबूपुरा पहुंच गई.
महिला के साथ सचिन रबूपुरा में ही किराये के मकान में रहने लगा. वहीं जब इसकी भनक पुलिस को लगी तो सचिन पाकिस्तानी महिला और उसके बच्चों के साथ भाग गया. वहीं पुलिस और अन्य जांच एजेंसियों ने महिला को ट्रेस कर हिरासत में ले लिया है और पूछताछ कर रही हैं.
पाकिस्तान से नोएडा आ गई 4 बच्चों की मां
युवक महिला के साथ जहां रह रहा था उसके मकान मालिक ने बताया कि, ‘मई के महीने में सचिन उसके पास आया और बोला कि वो कमरा किराये पर लेना चाहता है. उसने कोर्ट मैरिज किया है और उसके चार बच्चे हैं. आसपास के होने का कारण कमरा उसे किराये पर दे दिया. कभी भी हमें नहीं लगा कि महिला पाकिस्तान की है. महिला सूट सलवार और सारी पहना करती थी. जब वो लोग एक तरीख को चले गए तब पुलिस आई तो पता चला कि महिला पाकिस्तान से भारत अवैध तरीके से आई है.’
पुलिस ने दी ये जानकारी
ज्यादा जानकारी देते हुए ग्रेटर नोएडा के एडिशनल डीसीपी अशोक कुमार ने बताया कि, ‘पाकिस्तान की रहने वाली महिला सीमा गुलाम हैदर रबूपुरा के रहने वाले युवक सचिन के साथ पबजी गेम खेलने के दौरान संपर्क में थी. रबूपुरा में आकर रहने लगी थी. जब इसकी सूचना पुलिस को लगी तो पुलिस ने महिला और युवक को गिरफ्तार कर लिया है .जांच एजेंसी पूछताछ कर रही हैं.’
ADVERTISEMENT