लखनऊ स्थित अपने सरकारी आवास में गिरने के चलते अपना दल (कमरेवादी) की नेता और सिराथू से विधायक पल्लवी पटेल को सिर में चोट आई है. इसके बाद पल्लवी पटेल को मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मेदांता अस्पताल ने हेल्थ बुलेटिन जारी कर पल्लवी पटेल के स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारियों को सार्वजनिक किया है.
ADVERTISEMENT
हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक मंगलवार रात विधायक डॉ पल्लवी पटेल की तबीयत अचानक से बिगड़ गई. बेहोश होने की वजह से पल्लवी पटेल को मेदांता लखनऊ हॉस्पिटल में ICU में भर्ती किया गया है. बुधवार को उनकी प्रारंभिक जाचें हुई ,जो सामान्य पाई गईं हैं. डॉक्टरों के मुताबिक, एक्सपर्ट मेडिकल टीम की निगरानी में उन्हें रखा गया है. फिलहाल उनकी स्थिति नियंत्रण में है.
मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक डॉ पल्लवी अभी एसोसिएट डायरेक्टर न्यूरोलॉजी और न्यूरो विशेषज्ञ डॉक्टर ऋत्विज बिहारी की निगरानी में हैं. न्यूरो डिपार्टमेंट के वरिष्ठ चिकित्सक लगातार उनकी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं.
ADVERTISEMENT