Jyoti Maurya: पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्य का मामला लगातार चर्चाओं में बना हुआ है. आपको बता दें कि ज्योति मौर्य और उनके पति आलोक मौर्य के तलाक की सुनवाई फैमली कोर्ट में होनी थी. मगर ये सुनवाई नहीं हो पाई. अब इसको लेकर ज्योति मौर्य की तरफ से कोर्ट में माफीनामा दाखिल किया गया है. आपको बता दें कि कोर्ट में सुनवाई के दौरान ज्योति मौर्य और उनके पति आलोक मौर्य दोनों ही गैरहाजिर रहे. अब इसको लेकर ज्योति मौर्य की तरफ से कोर्ट में माफीनामा दाखिल किया गया है.
ADVERTISEMENT
इसी के साथ ज्योति मौर्य के पति आलोक मौर्य की तरफ से भी कोर्ट में माफीनामा दाखिल किया गया है. दोनों के वकीलों ने कोर्ट में ये माफीनामा दाखिल किया है. बताया ये भी जा रहा है कि पीठासीन अधिकारी ट्रेनिंग पर गए हुए थे, इसलिए इस केस में सुनवाई नहीं हो पाई थी. मिली जानकारी के मुताबिक, अब इस मामले की सुनवाई 22 सितंबर के दिन होनी तय की गई है.
मेरे खिलाफ चल रहा अभियान- ज्योति मौर्य
आपको बता दें कि अब ज्योति मौर्य ने दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा भी खटखटाया है. ज्योति मौर्य ने कोर्ट से अपील करते हुए गुहार लगाई है कि उनके खिलाफ जो भी सामग्री सोशल मीडिया पर है, वह फौरन हटाई जाए. ज्योति ने कोर्ट से अपील की है कि उनके खिलाफ जो भी आपत्तिजनक सामग्री यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप पर है, उन सभी को फौरन हटाया जाए. हाईकोर्ट इस मामले में निर्देश जारी करें. ज्योति का कहना है कि उनके खिलाफ भ्रामक अभियान चलाया जा रहा है.
अश्लील गाने तक बनाए जा चुके हैं
मिली जानकारी के मुताबिक, पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्य ने हाई कोर्ट से अपील करते हुए कहा है कि यूट्यूब समेत कई सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उनके खिलाफ भ्रामक अभियान चलाया जा रहा है. लोगों ने उनको टारगेट करते हुए अश्लील गाने तक बना कर डाल रखे हैं.
जानें आलोक और ज्योति के बीच में पूरा विवाद
आपको बता दें कि पीसीएस अधिकारी ज्योति और उसके पति आलोक के विवाद ने पिछले दिनों सोशल मीडिया को हिला कर रख दिया था. इस मामले की चर्चा यूपी समेत पूरे देश में हो रही थी. दरअसल आलोक ने ज्योति के ऊपर आरोप लगाया था कि पीसीएस अधिकारी बनने के बाद ज्योति ने उनसे दूरी बना ली और उसका संबंध एक अन्य अधिकारी मनीष दुबे के साथ हो गया. इस मामले के सामने आने के बाद हर रोज इस केस में नए-नए खुलासे होते गए. आलोक का ये भी कहना था कि उसने ज्योति को पढ़ाने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा दी. मगर जैसे ही ज्योति अधिकारी बन गई, वह पूरी तरह से बदल गई.
दूसरी तरफ पीसीएम ज्योति मौर्य ने अपने पति के सभी आरोपों को गलत बताया था और अपने पति पर ही झूठ बोलकर शादी करने का आरोप लगाया था. बता दें कि ज्योति मौर्य ने अपने पति के खिलाफ दहेज का केस भी दर्ज करवा दिया था तो आलोक ने भी ज्योति और कथित प्रेमी मनीष दुबे के खिलाफ उसको जान से मारने की धमकी देने के मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी.
ADVERTISEMENT