खबर का असर:पीलीभीत में हाथ से सड़क उखाड़ने का वीडियो सामने पर चीफ इंजीनियर ने किया निरीक्षण

सौरभ पांडेय

• 11:47 AM • 22 Oct 2022

पिछले दिनों यूपी के पीलीभीत (Pilibhit News) जिले का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें छात्र हाथ से ही नवेली सड़क को उखाड़ते हुए नजर…

UPTAK
follow google news

पिछले दिनों यूपी के पीलीभीत (Pilibhit News) जिले का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें छात्र हाथ से ही नवेली सड़क को उखाड़ते हुए नजर आए. इस वीडियो को देखने के बाद सड़क निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल उठने लगे थे.

यह भी पढ़ें...

पीलीभीत के माधोटांडा से लिंक रोड सिरसा सरदार के बीच रास्ते पर करीब डेढ़ किलोमीटर लंबी और 12 लाख रुपये लागत से पीडब्ल्यूडी विभाग की सड़क का वीडियो वायरल हुआ था.

सड़क निर्माण कार्य मानक के अनुरूप काम न होने की खबर को uptak.in ने प्रमुखता से छापा था. Uptak.in की खबर का असर है कि बरेली क्षेत्र के मुख्य अभियंता (चीफ इंजीनियर) एमएम निसार ने खुद निर्माणाधीन सड़क का निरीक्षण किया.

चीफ इंजीनियर ने अपने सामने 10 मीटर की सड़क उखड़वाकर फिर से बनवाई. इस दौरान उन्होंने ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट करने का आदेश दिया. साथ ही एई और जेई को कारण बताओ नोटिस दिया. इसके अलावा उन्होंने अधिशासी अभियंता को भी चेतावनी दी.

बता दें कि वीडियो वायरल होने के बाद लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता उदय नारायण ने बताया था कि इस रोड पर अभी कई लेयर पड़नी है. रोड पर काम चल रहा है. यह तो शुरुआती स्तर पर है. उसी का वीडियो बनाकर वायरल किया गया है. बावजूद इसके हम जांच करवा रहे हैं.

जब इस पूरे मामले की हकीकत जानने के लिए यूपी तक की टीम मौके पर पहुंची थी तो देखा कि रोड पर युद्ध स्तर पर काम चल रहा है. एई और जेई मौके पर मौजूद थे.

पीलीभीत: छात्रों ने हाथ से उखाड़ दी सड़क! रोड की गुणवत्ता को लेकर ये वीडियो वायरल

    follow whatsapp