Pilibhit News: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले से भ्रष्टाचार की पोल खोलकर रख देने वाला वीडियो सामने आया है. सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में एक युवक सड़क निर्माण में बरती गई लापरवाही को उजागर करता नजर आ रहा है. नए बन रहे रोड की गुणवत्ता इतनी खराब है कि युवक उसे अपने हाथों से उखाड़ देता है. वहीं पीलीभीत के सांसद वरूण गांधी ने यूपी तक की इस खबर को ट्वीट कर यूपी सरकार पर निशाना साधा है.
ADVERTISEMENT
भाजपा नेता वरूण गांधी ने ट्वीट नेता कहा कि लगभग 4 करोड़ की लागत से बनी इस सड़क के अनूठे ‘क्वॉलिटी चेक’ के परिणाम देख हम सभी स्तब्ध हैं. जनता की गाढ़ी कमाई के पैसे की ऐसी बर्बादी बर्दाश्त करने योग्य नहीं है. उन्होंने PWD मंत्री जीतिन प्रसाद से सड़क को बनाने वाले ठेकेदार पर गंभीर कार्रवाई करने की अपील की है.
जानकारी के मुताबिक पीलीभीत जिले के भगवंतापुर गांव की ओर जाने वाली सड़क को अभी हाल-फिलहाल में 4 करोड़ 27 लाख 56 हजार की लागत से बनाया गया है. बताया गया है कि यह सड़क प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत बनाई गई है. लेकिन इसके लिए इसलिए इस्तेमाल की गई सामग्री और बनाने का तरीका काफी घटिया है. वीडियो में देखा गया कि ठेकेदार ने धूल पर ही गिट्टी मिला डामर बिछा दिया. इसी खराब क्वालिटी को दिखाने के लिए राहगीर अपने हाथों से ही सड़क की परत उधेड़कर दिखाई.
राहगीरों का कहना कि इस सड़क पर बाइक निकालने पर बाइक के पहियों के साथ सड़क चली जाती है, जिसके कारण हादसे भी होते रहते हैं.वहीं RES विभाग की AE शैलेन्द्र चौधरी कहना है कि अभी सड़क का निर्माण चल रहा था, उसी समय वीडियो बना के वायरल किया गया है. सड़क में कोई कमी नहीं है. 4 करोड़ से ज्यादा की लागत से बन रही ये सड़क के रख रखाब में 50 लाख के आस पास मेंटेनेंस के भी अलग से रखा गया है.
दरअसल, बीते दिन एक वाहन के ब्रेक लगाने पर टायर से नई सड़क उखड़ गई थी. इससे राहगीरों के मन में संदेह पैदा हुआ और फिर उन्होंने जब सड़क के एक किनारे को हिलाया तो बजरी और कोलतार का हिस्सा उनके हाथों में आ गया . इसके बाद लोगों ने अपने मोबाइल से वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. बता दें कि इससे पहले बता दें कि पीलीभीत जनपद की ही बीसलपुर विधानसभा से BJP विधायक विवेक वर्मा ने भी हाल ही में एक और सड़क निर्माण की घटिया क्वालिटी की पोल खोली थी.
बागपत: 40 दिन के पैरोल पर आए गुरमीत राम रहीम की सुरक्षा कड़ी की गई, सामने आई ये वजह
ADVERTISEMENT