IND vs AUS Final: मिशेल स्टार्क की शानदार गेंदबाजी और ट्रेविस हेड के शतक के बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को आईसीसी क्रिकेट विश्व कप-2023 फाइनल में भारत को छह विकेट से हरा दिया. रविवार को ऑस्ट्रेलिया ने लगातार 10 जीत के विजय रथ पर सवार होकर फाइनल में पहुंचे भारत को तीसरा विश्व कप जीतने से रोक दिया. बता दें कि अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मैच देखने पहुंचे थे. मैच के बाद पीएम मोदी ने भारतीय टीम की हौसलाअफजाई की और विजेता टीम को खिताब जीतने पर बधाई दी. इस बीच भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने ‘X’ (पूर्व में ट्विटर) पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें पीएम मोदी उन्हें गले लगाते हुए नजर आ रहे हैं.
ADVERTISEMENT
मूल रूप से अमरोहा के रहने वाले मोहम्मद शमी ने ‘X’ पर लिखा, “दुर्भाग्य से कल हमारा दिन नहीं था. मैं पूरे टूर्नामेंट के दौरान हमारी टीम और मेरा समर्थन करने के लिए सभी भारतीयों को धन्यवाद देना चाहता हूं. पीएम नरेंद्र मोदी का आभारी हूं विशेष रूप से ड्रेसिंग रूम में आने और हमारा उत्साह बढ़ाने के लिए. हम वापसी करेंगे!”
गौरतलब है कि भारत के 241 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 43 ओवर में चार विकेट पर 241 रन बनाकर जीत दर्ज की. ऑस्ट्रेलिया की ओर से ट्रेविस हेड ने 137 रन बनाए. मालूम हो कि भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार को खेले गए एक दिवसीय क्रिकेट विश्व कप 2023 के फाइनल मैच को डिज्नी-हॉटस्टार पर रिकॉर्ड 5.9 करोड़ दर्शकों ने देखा. ओटीटी प्लेटफॉर्म ने यह जानकारी दी.
डिज्नी-हॉटस्टार इंडिया के प्रमुख साजिथ शिवानंदन ने कहा, ”डिज्नी-हॉटस्टार पर 5.9 करोड़ दर्शकों ने फाइनल मैच देखा, जिसने सभी रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया. भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों के अटूट समर्थन ने हमें लाइव स्पोर्ट्स स्ट्रीमिंग में नई ऊंचाइयां छूने के लिए लगातार प्रेरित किया है.”
ADVERTISEMENT