गंगा एक्सप्रेसवे का शिलान्यास कर बोले पीएम मोदी- ‘यूपी प्लस योगी, बहुत हैं उपयोगी’

यूपी तक

• 09:27 AM • 18 Dec 2021

पीएम नरेंद्र मोदी ने शनिवार, 18 दिसंबर को यूपी के शाहजहांपुर में गंगा एक्सप्रेसवे का शिलान्यास किया. इस मौके पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ,…

UPTAK
follow google news

पीएम नरेंद्र मोदी ने शनिवार, 18 दिसंबर को यूपी के शाहजहांपुर में गंगा एक्सप्रेसवे का शिलान्यास किया. इस मौके पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, कैबिनेट मंत्री सतीश महाना, सुरेश कुमार खन्ना संग अन्य वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे. इस दौरान पीएम मोदी ने प्रदेश की योगी सरकार की जमकर तारीफ करते हुए एक नया नारा भी उछाला. पीएम ने कहा, ‘यूपी प्लस योगी, बहुत हैं उपयोगी.’ आपको बता दें कि 594 किलोमीटर लंबा और छह लेन वाला गंगा एक्सप्रेसवे 36,200 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत से बनाया जाना है. यह मेरठ के बिजौली गांव के पास से शुरू होकर प्रयागराज के जुदापुर दांडू गांव तक जाएगा.

यह भी पढ़ें...

पीएम मोदी ने काकोरी कांड के शहीदों राम प्रसाद बिस्मिल, अशफाक, ठाकुर रोशन सिंह को याद कर उन्हें प्रणाम किया और अपने संबोधन की शुरुआत की. इस दौरान पीएम मोदी ने स्थानीय बोली में अपने भाषण की शुरुआत की. पीएम मोदी ने माफियाओं की संपत्ति पर चल रहे बुलडोजर का जिक्र कर लॉ एंड ऑर्डर के मामले पर पिछली सरकारों को खूब घेरा.

पीएम मोदी ने शाहजहांपुर में कहा, ‘पहले सूरज डूबता था तो कट्टा लहराने वाले सड़क पर आ धमकते थे, ये कट्टा गया कि नहीं गया. बेटियों की सुरक्षा पर आए दिन सवाल उठते थे. उनका स्कूल कॉलेज जाना मुश्किल कर दिया गया था. कारोबारी घर से सुबह निकलता था, परिवार को चिंता होती थी. घर और जमीन पर अवैध कब्जे की चिंता होती थी. कब कहां दंगा हो जाए, आगजनी हो जाए, कोई नहीं कह सकता था. इसी स्थिति के चलते कई गांवों से पलायन की खबरें आती रहती थीं, लेकिन बीते चार साढ़े चार साल में योगी जी की सरकार ने स्थिति को सुधारने के लिए बहुत परिश्रम किया.’

योगी के लिए दिया नया नारा, मेरठ के बाजार का किया जिक्र

पीएम ने कहा, ‘आज जब उस माफिया पर बुलडोजर चलता है. बुलडोजर तो गैरकानूनी इमारत पर चलता है, लेकिन दर्द उसको पालने पोसने वालों को होता है. तभी आज पूरे यूपी की जनता की कह रही है, यूपी प्लस योगी, बहुत हैं उपयोगी. अभी कुछ दिन पहले मैंने एक खबर देखी थी. यह खबर मेरठ की थी लेकिन पूरे यूपी और देश के बाकी राज्यों को भी इस बात को जानना जरूरी है. मेरठ में एक बाजार है सोतीगंज. देशभर में कहीं भी गाड़ी की चोरी हो, वो कटने के लिए, गलत इस्तेमाल के लिए मेरठ के सोतीगंज ही आती थी. जो चोरी की कटाई के आका थे उनपर कार्रवाई की पहले की सरकारों में हिम्मत ही नहीं होती थी. ये काम भी दमगार योगी जी की सरकार और स्थानीय प्रशासन ने किया है. अब सोतीगंज का ये कालाबाजारी वाला बाजार बंद कर दिया गया है.’

पीएम ने कहा, ‘गंगा एक्सप्रेसवे यूपी की प्रगति के नए द्वार खोलेगा. मैं आज मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर, अमरोह, संभल, बदायूं, शाहजहांपुर, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ़ और प्रयागराज के एक-एक नागरिक को बधाई देता हूं. ये गंगा एक्सप्रेसवे अपने साथ इस क्षेत्र में नए उद्योग लाएगा, अनेक रोजगार हजारों हजार नौजवानों के लिए नए अवसर लाएगा. यूपी आबादी के साथ ही क्षेत्र के मामले में भी उतना ही बड़ा है. एक छोर से दूसरा छोर करीब-करीब एक हजार किमी का है. इतने बड़े यूपी को चलाने के लिए जिस दमखम की जरूरत है, जिस दमदार काम की जरूरत है, वो आज डबल इंजन की सरकार करके दिखा रही है.’

गंगा एक्सप्रेसवे से जुड़े 5 वरदान गिनाए

पीएम मोदी ने कहा कि वह दिन दूर नहीं जब यूपी की पहचान नेक्स्ट जेनरेशन इंफ्रास्ट्रक्चर वाले सबसे आधुनिक राज्य के रूप में होगी. यूपी में जो एक्सप्रेसवे का जाल बिछ रहा है, नया एयरपोर्ट बन रहा है, वो यूपी के लोगों के लिए कई वरदान लेकर आ रहे हैं. पहला वरदान- लोगों के समय की बचत. दूसरा वरदान- लोगों की सहूलियत में बढोतरी, सुविधा में बढोतरी. तीसरा वरदान- यूपी के संसाधनों का सही उपयोग. चौथा वरदान- यूपी के सामर्थ्य में वृद्धि. पांचवां वरदान- यूपी में चौतरफा समृद्धि. आपका समय ट्रैफिक जाम में बर्बाद नहीं होगा. यूपी के 12 जिलों को जोड़ने वाला एक्सप्रेसवे पूर्वी और पश्चिमी यूपी को ही पास नहीं लाएगा बल्कि बिहार से दिल्ली आने के समय को भी कम कर देगा.’

पीएम मोदी के संबोधन की मुख्य बातें…

‘पहले जनता के पैसे का क्या क्या इस्तेमाल हुआ है ये आप लोगों ने भली भांति देखा है. लेकिन आज यूपी के पैसे को यूपी के विकास में लगाया जा रहा है. पहले ऐसी बड़ी परियोजनाएं कागज पर इसलिए शुरू होती थीं, ताकि वो लोग अपनी तिजोरी भर सकें. आज ऐसी परियोजनाओं पर इसलिए काम हो रहा है ताकि यूपी के लोगों का पैसा बचे, आपका पैसा आपकी जेूब में रहे.’

‘प्रगति के लिए हाई स्पीड कनेक्टिविटी बहुत जरूरी है. गंगा एक्सप्रेसवे यूपी के विकास को गति भी देगा और शक्ति भी देगा. इसे पीएम गति-शक्ति मास्टर प्लान से भी मदद मिलेगी. इस एक्सप्रेसवे से एयरपोर्ट, मेट्रो, डिफेंस कॉरिडोर से जोड़ा जाएगा.’

‘आप पुराने दिनों को याद कीजिए, पुराने निर्णयों और कामकाज के तरीकों को याद कीजिए. आज यूपी में भेदभाव नहीं, सबका भला होता है. आप 5 साल पहले का हाल याद कीजिए, राज्य के कुछ इलाकों को छोड़ दे, तो दूसरे इलाकों में बिजली ढूंढे नहीं मिलती थी. कुछ ही लोगों का भला होता था. डबल इंजन की सरकार ने न सिर्फ 80 लाख मुफ्त बिजली कनेक्शन दिए बल्कि अधिक बिजली भी दी जा रही है.’

‘हमारी सरकार ने यूपी में 30 लाख से ज्यादा गरीबों को पक्के घर बनाकर दिए. जब खुद का पक्का घर बनता है, तो सम्मान से जीने का मन करता है, माथा ऊंचा होता है, सीना चौड़ा होता है. शाहजहांपुर में भी 50 हजार लोगों को पक्के घर मिले हैं. उनके जीवन का सबसे बड़ा सपना पूरा हुआ. जिन लोगों को आज भी पीएम आवास योजना के घर नहीं मिले हैं, उन्हें जल्द से जल्द मिले, इसके लिए भी मोदी और योगी दिन रात काम कर रहे हैं.’

सीएम योगी बोले- पहले घोषणाएं सिर्फ चुनावों तक सीमित

इस मौके पर सीएम योगी ने कहा, ‘2014 के बाद इस देश में जोड़ने की राजनीति शुरू हुई. आजादी के बाद से जिन मुद्दों की उपेक्षा होती रहती थी. नौजवान, किसान, मातृशक्ति, श्रमिकों के मुद्दे को सम्मान देते हुए आस्था को भी सम्मान देने का काम पीएम मोदी ने किया है.’ सीएम ने आरोप लगाए कि 2014 के पहले इस देश में जो नारे लगते थे, घोषणाएं होती थीं, वे चुनाव तक सीमित रह जाती थीं.

उन्होंने आगे कहा, ‘अभी कुछ दिनों पहले पीएम ने पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का उद्घाटन किया है. 1947 से लेकर 2017 तक यूपी में डेढ़ एक्सप्रेसवे बने थे. आज यूपी में 6 एक्सप्रेसवे हैं. पहली बार श्रमिक सम्मान प्राप्त कर रहा है, किसान सम्मान प्राप्त कर रहा है. प्रयागराज में भी कुंभ के दौरान स्वच्छताकर्मियों के पैर धोते हुए भी देश ने पीएम को देखा है.’

डिप्टी सीएम केशव बोले- एसपी, बीएसपी, कांग्रेस, तीनों एक हो जाएं तो भी हराना है

इस कार्यक्रम में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी जनसमूह को संबोधित किया. केशव मौर्य ने कहा, ‘आपने 2014, 2017, 2019 में कमल खिलाया. 2022 में 2017 से बड़ी विजय दिलाने का संकल्प पीएम मोदी के सामने लेकर जाना है. सपा बसपा कांग्रेस तीनों एक हो जाएं तो भी इन्हें धूल चटाना है, फिर से भाजपा की सरकार बनाना है.’

डिप्टी सीएम ने दावा कि बीजेपी शासन में हर गरीब को बिना भेदभाव के सेवा देने का काम हो रहा है. हर क्षत्र में देश भी आगे, प्रदेश भी आगे. उन्होंने कहा, ‘वे जातिवाद की राजनीति करते हैं, हम गरीबवाद की. ये लाल टोपी के अंदर गुंडों को छिपाने का काम करते हैं.’

    follow whatsapp