पीएम मोदी की मां हीराबेन का निधन, सीएम योगी-मायावती समेत इन नेताओं ने जताया दुख

यूपी तक

30 Dec 2022 (अपडेटेड: 14 Feb 2023, 08:57 AM)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की मां हीराबेन मोदी (Heeraben Modi) का 100 साल की उम्र में शुक्रवार को निधन हो गया. हीराबेन ने अहमदाबाद…

UPTAK
follow google news

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की मां हीराबेन मोदी (Heeraben Modi) का 100 साल की उम्र में शुक्रवार को निधन हो गया. हीराबेन ने अहमदाबाद स्थित यूएन मेहता अस्पताल में अंतिम सांस ली. बता दें कि हीराबेन को स्वास्थ्य संबंधी कुछ परेशानियों के चलते बुधवार सुबह अहमदाबाद के ‘यू एन मेहता इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर’ में भर्ती कराया गया था.

यह भी पढ़ें...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हिराबेन के निधन के बाद से भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस, समाजवादी पार्टी समेत कई सियासी दलों के नेताओं की तरफ से दुख जताया गया है.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी पीएम मोदी की की मां के निधन पर दुख जताया है. मुख्यमंत्री योगी ने ट्वीट किया कि, “एक पुत्र के लिए मां पूरी दुनिया होती है. मां का निधन पुत्र के लिए असहनीय और अपूरणीय क्षति होती है. आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की पूज्य माता जी का निधन अत्यंत दुःखद हैं  प्रभु श्री राम दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करेंं. ॐ शांति.”

बसपा सुप्रीमो ने जताया दुख

बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां के निधन पर शोक व्यक्त किया है. बसपा सुप्रीमो ने ट्वीट किया कि, “प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की माता श्रीमती हीराबेन के निधन हो जाने की खबर अति-दुःखद. उनके पूरे परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना. कुदरत उन्हें एवं उनके सभी चाहने वालों को इस दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करे.”

रक्षा मंत्री और लखनऊ से सांसद राजनाथ सिंह ने भी पीएम मोदी की मां के निधन पर शोक जताया है. उन्होंने ट्वीट किया कि, “प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की माताश्री, हीरा बा के निधन से मुझे गहरी वेदना हुई है. एक मां का निधन किसी भी व्यक्ति के जीवन में ऐसी शून्यता लाता है, जिसकी भरपाई असंभव है. दुख की इस घड़ी में प्रधानमंत्रीजी और उनके पूरे परिवार के प्रति मैं अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं. ॐ शांति.”

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भी पीएम मोदी की मां के निधन पर दुख जताया है. डिप्टी सीएम ने ट्वीट किया कि, “प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की पूज्य माता श्रीमती हीराबेन जी का निधन अत्यंत दुःखद है. प्रभु श्रीराम जी से प्रार्थना करता हूं कि पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें, शोक की इस घड़ी में प्रधानमंत्री जी, परिजनों, शुभचिंतकों व समर्थकों को संबल प्रदान करें”.

पीएम मोदी की मां का 100 साल की उम्र में निधन, अहमदाबाद के अस्पताल में ली अंतिम सांस

    follow whatsapp