आज लखनऊ दौरे पर PM मोदी, 75000 लोगों को सौंपेंगे घर की चाबी, विस्तार से जानें कार्यक्रम

कुमार अभिषेक

05 Oct 2021 (अपडेटेड: 14 Feb 2023, 09:05 AM)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार, 5 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ पहुंचेंगे. पीएमओ ने बताया है कि आजादी के 75वें वर्ष के मौके पर…

UPTAK
follow google news

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार, 5 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ पहुंचेंगे. पीएमओ ने बताया है कि आजादी के 75वें वर्ष के मौके पर मनाए जा रहे अमृत महोत्सव के तहत आयोजित “नया शहरी भारत: शहरी परिदृश्य में बदलाव (New Urban India Conference-cum-Expo)” सम्मेलन-सह-एक्सपो का सुबह 10:30 बजे पीएम इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में उद्घाटन करेंगे. इस अवसर पर केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्नाथ भी उपस्थित रहेंगे. पीएम इसके बाद 11 बजे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे.

यह भी पढ़ें...

इस मौके पर प्रधानमंत्री उत्तर प्रदेश के 75 जिलों के 75,000 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी (पीएमएवाई-यू) के तहत निर्मित घरों की चाबियां वर्चुअल माध्यम के जरिए सौंपेंगे. इसके अलावा पीएम प्रदेश में योजना के लाभार्थियों के साथ डिजिटल माध्यम से संवाद करेंगे.

75 शहरी विकास परियोजनाओं का शिलान्यास

इस अवसर पर प्रधानमंत्री, स्मार्ट सिटी मिशन और अमृत के तहत उत्तर प्रदेश की 75 शहरी विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे. पीएम मोदी फेम (एफएएमइ) के दूसरे चरण के तहत लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, प्रयागराज, गोरखपुर, झांसी और गाजियाबाद सहित सात शहरों के लिए 75 बसों को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.

पीएम करेंगे कॉफी टेबल बुक का विमोचन

पीएम मोदी एक कॉफी टेबल बुक का विमोचन करेंगे. इस कॉफी टेबल बुक में केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय प्रमुख योजनाओं के तहत पूरी की जा चुकीं 75 परियोजनाओं के बारे में जानकारी दी गई है. इसके अलावा पीएम एक्सपो की तीन प्रदर्शनियों का भी अवलोकन करेंगे.

इस मौके पर प्रधानमंत्री बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय (बीबीएयू), लखनऊ में श्री अटल बिहारी वाजपेयी पीठ की स्थापना की भी घोषणा करेंगे. इसके अलावा पीएम 11.30 से 11.50 बजे तक शहरी मिशन की उपलब्धियों आधारित एक फिल्म देखेंगे और इसके बाद लोगों को संबोधित करेंगे.

क्या है सम्मेलन-सह-एक्सपो की थीम?

आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के हिस्से के रूप में 5 से 7 अक्टूबर, 2021 तक सम्मेलन-सह-एक्सपो का आयोजन किया जा रहा है. इस एक्सपो की थीम शहरी परिदृश्य में बदलाव है और यह मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश में हुए परिवर्तनों पर आधारित है.

किन दो दिन आम लोगों के लिए खुलेगा यह सम्मेलन-सह-एक्सपो?

पीएमओ ने बताया कि सभी राज्य व केंद्रशासित प्रदेश सम्मेलन-सह-एक्सपो में भाग लेंगे, जिससे उन्हें आगे की योजनाओं के लिए अनुभव साझा करने तथा प्रतिबद्धता और दिशा तय करने में मदद मिलेगी. आम लोगों के लिए यह सम्मेलन-सह-एक्सपो 6 से 7 अक्टूबर तक खुला रहेगा.

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी का पिछले एक महीने के अंदर उत्तर प्रदेश का यह दूसरा दौरा है. इससे पहले पीएम ने अलीगढ़ में राजा महेंद्र प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी के उद्घाटन किया था.

गुलाबी मीनाकारी: PM मोदी के हाथों US में कमला हैरिस तक पहुंची काशी की कला

    follow whatsapp