दिल्ली के शाहदरा में रविवार, 17 अप्रैल को आजादी के अमृत महोत्सव के तहत राष्ट्र के नाम पर ‘एकल काव्यपाठ’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में राजगुरूमठ पीठाधीश्वर काशी के महंत दंडी स्वामी अनंतानंद सरस्वती महाराज बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए.
ADVERTISEMENT
कार्यक्रम में कवि संजीव कुमार त्यागी ने अपनी स्वरचित खंडकाव्य ‘अष्टबलिदानी’ के अंश का पाठ किया. यह खंडकाव्य गाजीपुर के शेरपुर गांव के अमर बलिदानियों पर समर्पित है.
बता दें कि भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान शेरपुर गांव के 8 क्रांतिकारी भारत मां की रक्षा और देश को आजादी दिलाने के लिए शहीद हो गए थे. उन 8 वीर सपूतों को नमन करते हुए कवि संजीव कुमार त्यागी ने ‘अष्टबलिदानी’ नामक खण्डकाव्य लिखी है. वहीं इस कार्यक्रम में शहर के माननीय गण भी मौजूद रहे.
ADVERTISEMENT