Sitapur News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सरकार प्रदेश में कई बार गड्ढा मुक्त अभियान (Gadda Mukt Abhiyan) चला चुकी है, लेकिन हर बार की तरह यूपी की सड़कों के हाल सामने आते ही रहे हैं. हाल ही में सीएम योगी ने यूपी की सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाने के लिए नगर निगम, पीडब्ल्यूडी और एलडीए को निर्देश दिया था. निर्देशों के अनुसार, सीएम योगी ने गड्ढा मुक्त अभियान की समय सीमा 30 नवंबर तक रखी थी.
ADVERTISEMENT
फिर क्या था, लोक निर्माण विभाग, नगर निगम और एलडीए ने 30 नवंबर की देर शाम यूपी की सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का दावा कर दिया. इन दावों की जांच के लिए यूपीतक की टीम सीतापुर पहुंची. आपको बता दें कि यह वहीं सीतापुर है जहां कुछ महीने पहले डीएम और एसपी के काफिले के सामने सवारियों से भरा ई रिक्शा पलट गया था.
यूपीतक की टीम ने देखा कि गड्ढा मुक्ती के सरकारी दावों के बाद भी लोग हिचकोले खाते हुए जा रहे हैं. वहां के लोगों ने बताया कि उन्हें गड्ढों से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों ने कहा कि जब ई रिक्शा पलटने का वीडियो वायरल हुआ तो प्रशासन ने आनन-फानन में इस पूरे चौराहे पर गिट्टियां और बोल्डर डलवा दिया. क्षेत्र के लोगों ने जब इस बारे में प्रशासन से संपर्क किया तो वहां से जबाव आया कि जल्दी ही यहां रोड बन जाएगी लेकिन दो महीने बाद भी यहां के हालक जस के तस बने हुए हैं.
सीतापुर के बाद लखनऊ के हैं ये हाल
सीतापुर से चल कर यूपीतक की टीम फिर राजधानी लखनऊ पहुंची. यहां भी गड्डा मुक्त अभियान की सफलता के दावे पर सवाल खड़े हुए. राजधानी लखनऊ के जानकीपुरम इलाके में करीब 2 किलोमीटर तक का रास्ता गड्ढों से सराबोर था. गाड़ियों, ई रिक्शा और बाइक गड्ढों का मुकाबला करके आगे बढ़ रहे थे. यूपीतक की टीम ने यहां जब गड्ढों की संख्या गिननी शुरू की तो यह आंकड़ा फौरन 10 के पार पहुंच गया.
सड़क से गुजर रहे लोगों ने जानकारी देते हुए बताया “यहां जहां नजर जाती हैं वहां गड्ढे ही नजर आते हैं. सरकारें आई और चली गई, लेकिन किसी ने भी इस चीज पर ध्यान नहीं दिया. सालों से यहां के हाल ऐसे ही हैं.
लोक निर्माण विभाग ने किया ये दावा
एक तरफ हमने आपको यूपी की गड्ढा मुक्त सड़कों का हाल बताया. अब हम आपको लोक निर्माण विभाग द्वारा किए जा रहे दावे के बारे में बताते हैं. लोक निर्माण विभाग के अनुसार, गड्ढों को भरने का काम लगभग 100 प्रतिशत पूरा हो गया है. जिन सड़कों को नया बनाने की जरूरत है, उन पर काम किया जा रहा है.
इसी के साथ लखनऊ नगर निगम का भी कहना है कि उनके क्षेत्र में आने वाली सड़कों को गड्ढा मुक्त कर दिया गया है और जो सड़के ज्यादा खराब हैं, उ्न्हें बनाने का काम चल रहा है. एलडीए ने भी उसके जोन में आने वाली सड़कों के काम को लगभग 100 प्रतिशत पूरा बताया है.
मंत्री साहब ने नहीं की बात
गड्ढा मुक्त सड़कों को लेकर जब यूपीतक की टीम ने लोक निर्माण विभाग के मंत्री जितिन प्रसाद (Jitin Prasada) से बात करनी चाही तो उनके आवास से कह दिया गया कि मंत्री साहब आज बात नहीं करेंगे.
तो वहीं, यूपीतक ने सीतापुर में सड़क के हाल को लेकर जब उसी क्षेत्र के लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता कैलाश आर्य से बात करने की कोशिश की तो उन्होंने कैमरे पर आकर कुछ भी बोलने से मना कर दिया और कहा कि जल्दी ही सड़क ठीक करा दी जाएगी.
2017 से अबतक गड्ढा मुक्त हो ही नहीं पा रहीं यूपी की सड़कें! हर बार मिलती है तो सिर्फ तारीख
ADVERTISEMENT