ADVERTISEMENT
प्रयागराज की मेयर अभिलाषा गुप्ता और उनके पति नंदगोपाल गुप्ता नंदी की लव स्टोरी अनोखी है.
अभिलाषा गुप्ता दो बार से प्रयागराज की मेयर हैं तो नंद गोपाल नंदी योगी सरकार में मंत्री.
अभिलाषा ग्रेजुएशन की छात्रा थी उस समय उन्हें 10वीं पास नंद गोपाल नंदी से प्यार हो गया था.
अभिलाषा और नंद गोपाल ने परिवार के खिलाफा जाकर शादी की.
घर वालों को यह रिश्ता मंजूर नहीं था, इसलिए उन्होंने नंदी और अभिलाषा से संबंध खत्म कर लिए.
शादी के बाद नंद गोपाल और अभिलाषा की शुरुआती लाइफ काफी गरीबी में कटी.
फिलाहल अभिलाषा प्रयागराज की मेयर हैं वहीं नंदी योगी सरकार की मंत्री.
ADVERTISEMENT