ADVERTISEMENT
प्रयागराज की एक टीचर का बच्चे को समझाते हुए का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
वायरल वीडियो में टीचर स्कूल के बच्चे को उसकी गलती पर समझा रही हैं.
बच्चा भी बड़ी मासूमियत से टीचर की बात सुनकर अपनी गलती मान रहा है.
बेहद मासूमियत से टीचर से सॉरी बोलकर आइंदा से गलती ना करने के लिए बोल रहा है.
प्रयागराज के एक प्राइवेट स्कूल के नर्सरी क्लास के बच्चे ने क्लास में शरारत किया था.
टीचर ने बेहद मासूमियत से बच्चे को समझाया और बच्चा भी टीचर की कही बात मान गया.
सोशल मीडिया पर वायरल होता बच्चे और टीचर का यह वीडियो लोगों को खूब रास आ रहा है.
यह वीडियो प्रयागराज के सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल नैनी का है.
यह वीडियो 15 दिन पहले का है. सोशल मीडिया पर इसे अब तक करोड़ों लोगों ने देखा और कमेंट किया है.
टीचर का नाम विशाखा त्रिपाठी है. छात्र नर्सरी क्लास का है.
ADVERTISEMENT