प्रयागराज: बच्चे का प्यार देख पिघल गई नाराज टीचर, सामने आया ये क्यूट मूवमेंट, Video वायरल

आनंद राज

• 03:47 PM • 13 Sep 2022

प्रयागराज की एक टीचर का बच्चे को समझाते हुए का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में टीचर स्कूल के बच्चे…

UPTAK
follow google news

यह भी पढ़ें...

प्रयागराज की एक टीचर का बच्चे को समझाते हुए का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

वायरल वीडियो में टीचर स्कूल के बच्चे को उसकी गलती पर समझा रही हैं.

बच्चा भी बड़ी मासूमियत से टीचर की बात सुनकर अपनी गलती मान रहा है.

बेहद मासूमियत से टीचर से सॉरी बोलकर आइंदा से गलती ना करने के लिए बोल रहा है.

प्रयागराज के एक प्राइवेट स्कूल के नर्सरी क्लास के बच्चे ने क्लास में शरारत किया था.

टीचर ने बेहद मासूमियत से बच्चे को समझाया और बच्चा भी टीचर की कही बात मान गया.

सोशल मीडिया पर वायरल होता बच्चे और टीचर का यह वीडियो लोगों को खूब रास आ रहा है.

यह वीडियो प्रयागराज के सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल नैनी का है.

यह वीडियो 15 दिन पहले का है. सोशल मीडिया पर इसे अब तक करोड़ों लोगों ने देखा और कमेंट किया है.

टीचर का नाम विशाखा त्रिपाठी है. छात्र नर्सरी क्लास का है.

यहां पढ़ें वायरल खबरें…

    follow whatsapp