उमेश पाल हत्याकांड में पुलिस की एक और बड़ी कार्रवाई, मुस्लिम हॉस्टल सील

पंकज श्रीवास्तव

• 01:04 PM • 06 Mar 2023

प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड (Umesh pal Murder Case) को लेकर आज यानी 6 मार्च को बड़ा एक्शन देखने को मिला. प्रयागराज पुलिस और…

UpTak

UpTak

follow google news

प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड (Umesh pal Murder Case) को लेकर आज यानी 6 मार्च को बड़ा एक्शन देखने को मिला. प्रयागराज पुलिस और क्राइम ब्रांन्च की टीम ने एनकाउंटर में विजय उर्फ उस्मान को मार गिराया. वहीं सोमवार को प्रयागराज पुलिस और प्रशासन ने एक और बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस-प्रशासन की कार्रवाई के इसी क्रम में इलहाबाद यूनिवर्सिटी (Allahabad University) के मुस्लिम हॉस्टल को सीज कर दिया गया है. भारी संख्या में पुलिस फोर्स और अधिकारियों की मौजूदगी में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है.

यह भी पढ़ें...
इलाहाबाद यूनिवर्सिटी का मुस्लिम हॉस्टल सील

गौरतलब है कि हत्याकांड के आरोपियों में से एक सदाकत खान इसी हॉस्टल में रहता था. पुलिस का दावा है कि उमेश पाल की हत्या करने के लिए हॉस्टल के कमरा नंबर-36 में मीटिंग की गई थी. बीते दिनों प्रयागराज पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा ने बताया था, ‘हत्याकांड की साजिश मुस्लिम हॉस्टल के कमरे में रची गई थी. वारदात में शामिल साजिशकर्ता सदाकत खान पुत्र शस्मशाद खान को यूपी एसटीएफ ने अरेस्ट किया है. वो गाजीपुर का रहने वाला है और एलएलबी का छात्र बताया जा रहा है, जो कि मुस्लिम हॉस्टल में रहता था.’

उमेश पाल हत्याकांड में एक्शन में पुलिस

यूपी के प्रयागराज में उमेश पाल और उनके दो सरकारी गनर की हत्या के 10 दिन बीत चुके हैं. आरोपियों के खिलाफ यूपी पुलिस बड़े स्तर पर ऑपरेशन चला रही है. सोमवार को पुलिस ने इस हत्याकांड से जुड़े एक और आरोपी को एनकाउंटर किया. विजय उर्फ उस्मान के ऊपर पुलिस ने 50 हजार का इनाम घोषित किया था. उमेश पाल शूटआउट में सबसे पहले गोली इसी ने चलाई थी. वहीं इस हत्याकांड में शामिल बाकी शूटर्स की तलाश जारी है, जिसमें अतीक अहमद का बेटा असद भी शामिल है. 24 फरवरी को प्रयागराज में राजू पाल हत्याकांड के गवाह उमेश पाल जैसे ही अपनी क्रेटा कार से उतरे थे, तभी घात लगाकर बैठे विजय उर्फ उस्मान ने फायरिंग शुरू और गोली लगते ही उमेश जमीन पर गिर पड़े. फिर शूटर गुलाम मोहम्मद और बमबाज गुड्डू मुस्लिम समेत दूसरे बदमाशों ने उमेश समेत दो सुरक्षाकर्मियों की हत्या कर दी. पूरा हत्याकांड घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया था.

    follow whatsapp