उत्तर प्रदेश में बनेंगे दो नए एक्सप्रेस वे, इन जिलों को होगा फायदा, जानें पूरी डिटेल्स

कुमार अभिषेक

• 10:14 AM • 18 Nov 2023

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को प्रदेश में एक्सप्रेसवेज निर्माण की स्थिति की समीक्षा करते हुए प्रदेश में…

UPTAK
follow google news

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को प्रदेश में एक्सप्रेसवेज निर्माण की स्थिति की समीक्षा करते हुए प्रदेश में दो नए एक्सप्रेस-वे के निर्माण के लिए कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं. विशेष बैठक में मुख्यमंत्री ने फर्रूखाबाद को गंगा एक्सप्रेस वे से जोड़ने का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश भी दिए हैं.

यह भी पढ़ें...

बनेंगे दो नए एक्सप्रेस वे

बता दें कि सीएम योगी ने आदेश दिया कि गंगा एक्सप्रेसवे, बलिया लिंक और गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे की कार्यवाही को पूरी गुणवत्ता के साथ समय-सीमा के भीतर पूरा करा लिया जाएगा. इसके अलावा,  बुंदेलखंड एक्सप्रेस की राइडिंग क्वालिटी को और बेहतर करने के लिए जारी अनुरक्षण कार्य को समय से पूरा करने की बात भी सीएम योगी ने कही.

सीएम योगी ने दिया ये निर्देश

मुख्यमंत्री ने कहा कि आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे और पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे को जोड़ने के एक लिंक एक्सप्रेस-वे की जरूरत है. इस एक परियोजना से सभी एक्सप्रेस-वे आपस मे जुड़ जाएंगे. सीएम योगी ने लगभग 60 किलोमीटर के इस लिंक एक्सप्रेस-वे के संबंध में विस्तृत कार्ययोजना तैयार कर प्रस्तुत करने के लिए कहा है. मुख्यमंत्री ने बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे को सौर एक्सप्रेस-वे के रूप में विकसित करने की गति तेज करने के लिए कहा.

14 किमी लंबा होगा एक्सप्रेस-वे

इसी तरह पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के उत्तरी एक्सप्रेस-वे के उत्तरी स्लोप पर पौधारोपण और दक्षिणी स्लोप पर सौर ऊर्जा प्रकल्पों को विकसित करने के निर्देश दिए. प्रारंभिक अध्ययन के अनुसार 04 लेन (06 लेन तक विस्तारणीय) चित्रकूट लिंक एक्सप्रेसवे लगभग 14 किमी का होगा. सीएम योगी ने आदेश दिया कि इसके लिए विकासकर्ता का चयन भी जल्द ही कर लिया जाए.

    follow whatsapp