UP में भारत जोड़ो यात्रा LIVE अपडेट्स: प्रियंका बोलीं- ‘अडानी-अंबानी भाई को नहीं खरीद पाए’

यूपी तक

03 Jan 2023 (अपडेटेड: 14 Feb 2023, 08:57 AM)

मंच से कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा, “अडानी जी, अंबानी जी ने सब खरीद लिया लेकिन भाई (राहुल गांधी) को…

UPTAK
follow google news

मंच से कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा, “अडानी जी, अंबानी जी ने सब खरीद लिया लेकिन भाई (राहुल गांधी) को नहीं खरीद पाए मुझे अपने भाई पर गर्व है. यात्रा में राहुल की सुरक्षा को लेकर प्रियंका ने कहा, “भगवान इन्हें सुरक्षित रखेगा.”

यह भी पढ़ें...

आपको बता दें कि राहुल गांधी के नेतृत्व वाली भारत जोड़ो यात्रा ने यूपी में प्रवेश कर लिया है.

राममंदिर के मुख्‍य पुजारी ने राहुल को लिखा पत्र, ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के लिए कही ये बात

बता दें कि इस यात्रा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ, आम जनता को भी जोड़ने की योजना बनाई गई है. इसमें उत्तर प्रदेश के नामचीन लोगों को न्योता भेजा गया है. यात्रा में कम से कम 500 व्यक्ति लगातार चलते रहेंगे. जिस भी जिले से यात्रा गुजरी की वहां से नए लोग जुड़ जाएंगे.

यह यात्रा सूबे के 6 प्रांतों में गुजरेगी, जिसे प्रदेशिक भारत जोड़ो यात्रा कहा जा रहा है. यूपी में पश्चिम, ब्रज, अवध, पूर्वांचल और प्रयागराज जोन में यह यात्रा निकलेगी. इस यात्रा की अगुवाई नसीमुद्दीन सिद्दीकी, नकुल दुबे, अनिल यादव, वीरेंद्र चौधरी और अजय राय करेंगे.

कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बताया कि उत्तर प्रदेश में यह यात्रा पांच जनवरी तक रहेगी. छह जनवरी को ‘भारत जोड़ो यात्रा’ हरियाणा में प्रवेश करेगी जहां यह 10 जनवरी तक रहेगी. इसके बाद यह यात्रा 11 जनवरी को पंजाब में प्रवेश करेगी तथा एक दिन के लिए 19 जनवरी को हिमाचल प्रदेश से भी गुजरेगी.

कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ मंगलवार को सुबह दिल्ली से उत्तर प्रदेश के लिए रवाना हो गई जिसमें राहुल गांधी के साथ पार्टी के कई वरिष्ठ नेता, कार्यकर्ता और समर्थक शामिल हैं. यह यात्रा सुबह करीब 10 बजे दिल्ली के कश्मीरी गेट के निकट जमुना बाजार से रवाना हुई और दोपहर को उत्तर प्रदेश के लोनी (गाजियाबाद) पहुंचेगी जहां से यह देश की सबसे बड़ी आबादी वाले राज्य में दाखिल होगी. बता दें कि ‘भारत जोड़ो यात्रा’ सात सितंबर को कन्याकुमारी से आरंभ हुई थी और गत 24 दिसंबर को दिल्ली पहुंची थी. नौ दिनों के विराम के बाद आज यह फिर से आरंभ हुई है और उत्तर प्रदेश के बाद हरियाणा, पंजाब तथा जम्मू-कश्मीर जाएगी.

    follow whatsapp