रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने फैजाबाद छावनी का नाम बदलकर अयोध्या छावनी करने को मंजूरी दे दी है. आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी. दशहरा समारोह से पहले इस छावनी का नाम बदला गया है.
ADVERTISEMENT
एक सूत्र ने बताया, ‘ फैजाबाद छावनी अब अयोध्या छावनी के नाम से जाना जाएगा.’ राजनाथ सिंह फिलहाल उत्तराखंड की दो दिवसीय यात्रा पर हैं. वह मंगलवार शाम को देहरादून में सैनिकों के साथ ‘बड़ा खाना’ खायेंगे. बुधवार को वह विजयदशमी के मौके पर चमोली में ‘शस्त्र पूजा’ करेंगे. वह औली और माना में सैनिकों के साथ दशहरा मनाएंगे एवं बद्रीनाथ धाम में पूजा-अर्चना करेंगे.
गौरतलब है कि फैजाबाद जिले का नाम अयोध्या होने के बाद फैजाबाद जंक्शन का नाम बदलकर अयोध्या कैंट कर दिया गया. वहीं फैजाबाद छाावनी का नाम अयोध्या छावनी करने का फैसला दशहरे पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लिया है.
फैजाबाद जंक्शन रेलवे स्टेशन का नाम अब अयोध्या कैंट हुआ, अधिसूचना जारी
ADVERTISEMENT