पैरोल पर आए राम रहीम ने हनीप्रीत का बदला नाम, भक्तों के बीच नए नाम का किया ऐलान, जानें

दुष्यंत त्यागी

• 12:30 PM • 25 Oct 2022

हरियाणा की सुनारिया जेल से पैरोल पर आए राम रहीम ने हनीप्रीत का नाम बदल दिया है. राम रहीम ने कहा कि अब बेटी हनीप्रीत…

UPTAK
follow google news

यह भी पढ़ें...

हरियाणा की सुनारिया जेल से पैरोल पर आए राम रहीम ने हनीप्रीत का नाम बदल दिया है.

राम रहीम ने कहा कि अब बेटी हनीप्रीत को रूहानी दीदी के नाम से जाना जाएगा.

साथ ही उसने गद्दी और गुरु बदलने की चर्चाओं पर भी विराम लगा दिया है.

उसने कहा कि डेरे के गुरु हम थे, हम हैं और हम रहेंगे.

डेरे पर साद संगत को संबोधित करते हुए राम रहीम ने दोनों बयान जारी किया है.

राम रहीम ने बागपत के बरनावा आश्रम से ऑनलाइन आकर भक्तों से संवाद किया.

सुनारिया जेल में बंद राम रहीम को 40 दिनों की पैरोल मिली हुई है.

वो इन दिनों यूपी के बागपत स्थित बरनावा आश्रम में रह रहा है.

यह भी पढ़ें…

    follow whatsapp