रामपुर: दो फर्जी अस्पतालों ने ले ली 2 महिलाओं और एक नवजात की जान

आमिर खान

• 04:55 PM • 08 Aug 2023

रामपुर में दो अलग-अलग अवैध तरीके से संचालित फर्जी अस्पतालों मे दो महिला और एक नवजात की मौत से कोहराम मच गया है. दोनों ही…

रामपुर: दो फर्जी अस्पतालों ने ले ली 2 महिलाओं और एक नवजात की जान

रामपुर: दो फर्जी अस्पतालों ने ले ली 2 महिलाओं और एक नवजात की जान

follow google news

रामपुर में दो अलग-अलग अवैध तरीके से संचालित फर्जी अस्पतालों मे दो महिला और एक नवजात की मौत से कोहराम मच गया है. दोनों ही अस्पताल अवैध रूप से चल रहे थे, जिनका कोई भी मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में रजिस्ट्रेशन नहीं था.

यह भी पढ़ें...

जैसे ही सूचना मुख्य चिकित्सा अधिकारी को मिली तुरंत ही उन्होंने अपने नोडल अधिकारी की टीम को रवाना किया और दोनों ही अस्पतालों को सील कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. पहला अस्पताल तहसील शाहबाद में एजे मैक्स हॉस्पिटल है, जहां पर एक जच्चा और बच्चा दोनों की मौत हुई और दूसरा अवैध हॉस्पिटल प्राणपुर रोड तोपखाना पर रोजी हॉस्पिटल जहां पर एक जच्चा की मौत हुई है.

इस विषय पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एसपी सिंह ने बताया कि यह अस्पताल अवैध रूप से चल रहा था. चोरी से पता नहीं, किस तरीके से चल रहा था, इसका भी मामला संज्ञान में आया है. हमारे पास इसका कोई रजिस्ट्रेशन नहीं है. रात में ही मैंने अपने नोडल अधिकारी को भेजा और तकरीबन 11:30 बजे इसको सील कर दिया गया है. इसमें जो भी धाराएं होंगी उसके विरोध एफआईआर कराई जा रही है.

उन्होंने आगे बताया कि तोपखाना रोड पर स्थित एक हॉस्पिटल में महिला की मौत की सूचना हमें देर रात मिली थी. उस हॉस्पिटल ने उसकी डिलीवरी कराई फिर वह स्वयं ही मुरादाबाद गया. हॉस्पिटल में वहां से फिर वह दूसरे हॉस्पिटल ले गया और फिर उन्हें वहां छोड़कर भाग गया. जिसके बाद उस महिला की हॉस्पिटल में डेथ हो गई.

    follow whatsapp