Mukhtar Ansari Death News: पू्र्वांचल की सियासत में लंबे अरसे तक बड़ा रसूख रखने वाले और सैकड़ों आपराधिक मुकदमे झेलने वाले मुख्तार अंसारी का 63 साल की उम्र में निधन हो गया. गुरुवार शाम मुख्तार अंसारी की बांदा जेल में अचानक तबीयत गड़बड़ हो गई. बाहुबली मुख्तार जेल के डॉक्टर के सामने ही बैरक में बेहोश हो गया. मुख्तार अंसारी को आनन-फानन में बांदा मेडिकल कॉलेज में लाया गया. 9 डॉक्टरों की टीम फौरन मुख्तार अंसारी के इलाज में जुट गई लेकिन बाहुबल को बचाया नहीं जा सका.
ADVERTISEMENT
पिछले दिनों मुख्तार अंसारी की तबीयत एक बार और गड़बड़ हुई थी. तब बांदा मेडिकल कॉलेज में इलाज के बाद फिर जेल में शिफ्च किया गया. लेकिन इस बार ऐसी तबीयत बिगड़ी की बचाया नहीं जा सका. मुख्तार और उनके परिजनों की तरफ से आरोप लगाया गया था कि जेल में मुख्तार को मारने की साजिश चल रही है. यह भी आरोप लगाया गया कि मुख्तार को खाने में स्लो पॉइजन यानी कि धीमा जहर दिया गया जिसके बाद उनकी तबीयत गड़बड़ हुई.
मुख्तार अंसारी के मौत की असली वजह पता चल गई
तमाम आरोपों प्रत्यारोपों के बीच मुख्तार अंसारी के मौत की असली वजह अब पता चल गई है. असल में मुख्तार अंसारी की मौत के बाद बांदा मेडिकल कॉलेज से इसकी आधिकारिक जानकारी जारी की गई है. इसमें लिखा गया है कि, 'आज सायं (गुरुवार शाम) को लगभग 8:25 बजे सिद्धदोष/विचाराधीन बंदी मुख्तार अंसारी पुत्र सुभानल्लाह उम्र लगभग 63 वर्ष को जेल कार्मिकों द्वारा रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज, बांदा के आकस्मिक विभाग में उल्टी की शिकायत एवं बेहोशी की हालत में लाया गया. परंतु भरसक प्रयासों के बावजूद Cardiac arrest (कार्डिएक अरेस्ट) के कारण मरीज की मृत्यु हो गई.'
यानी अब ये साफ हो गया है कि मेडिकल बुलेटिन की मानें तो मुख्तार अंसारी की मौत कार्डिएक अरेस्ट से हुई थी.
ADVERTISEMENT