Uttar Pradesh News : 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) एक बार फिर साइकिल पर सवार हो गए हैं. उत्तर प्रदेश की प्रमुख विपक्षी दल सपा ने समाजवादी पीडीए यात्रा की शुरुआत की. यात्रा सोमवार को लखनऊ में शुरू होकर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में जाएगी. वहीं लखनऊ में पीडीए साइकिल यात्रा के दौरान सपा के एक नेता की तबीयत बिगड़ी और बाद में मौत हो गई.
ADVERTISEMENT
साइकिल यात्रा के दौरान आया हार्ट अटैक
बता दें कि सोमवार को ‘PDA साइकिल यात्रा’ के दौरान सपा नेता रवि भूषण राजन यादव की तबीयत बिगड़ गई. आनन-फानन में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया मगर नहीं बचाई जा सकी. सपा नेता ने लखनऊ के मेदांता अस्पताल में दम तोड़ दिया. बता दें कि रवि भूषण राजन यादव सपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य थे. इससे पहले केकेसी के पूर्व छात्र अध्यक्ष भी रहे हैं. वहीं रवि भूषण की मौत हार्ट अटैक आने की वजह से हुई है. रवि भूषण राजन के निधन के बाद पार्टी के कई नेताओं ने उनके निधन पर दुख जताया है.
लखनऊ से हुई यात्रा की शुरुआत
बता दें कि सोमवार को सपा मुखिया अखिलेश यादव ने राजधानी लखनऊ में समाजवादी पीडीए यात्रा की शुरुआत की. अखिलेश यादव इस यात्रा की शुरुआत पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से करके यात्रा को जनेश्वर मिश्र पार्क तक लेकर आए . इस यात्रा में उनके साथ समाजवादी पार्टी के तमाम कार्यकर्ता साइकिल चलाते हुए दिखे. वहीं यात्रा के दौरान मीडिया से बात करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि, ‘ उनकी पार्टी के पीडीए (पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक) में आधी आबादी (महिलाएं), अगड़े और आदिवासी सहित हर कोई शामिल है.’
ADVERTISEMENT