Uttar Pradesh News : संजय सिंह बबलू भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के नए अध्यक्ष चुने गए हैं. बता दें कि संजय सिंह बबलू भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) के करीबी माने जाते हैं. बृजभूषण शरण सिंह भी इस बात का अक्सर दावा करते थे कि संजय सिंह बबलू ही भारतीय कुश्ती संघ के अगले अध्यक्ष होंगे.
ADVERTISEMENT
बता दें कि 21 दिसंबर को कुश्ती महासंघ के चुनाव हुए और इसके तुरंत बाद आए परिणाम में संजय के नाम पर मुहर लग गई.
कौन हैं संजय सिंह
दरअसल, संजय सिंह बबलू मूल रूप से पूर्वी उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र के झांसी गांव के रहने वाले हैं. वर्तमान समय में यह वाराणसी में अपने परिवार सहित निवास करते हैं. संजय सिंह बबलू पिछले डेढ़ दशक से भी ज्यादा समय से कुश्ती संघ जुड़े हैं और बृजभूषण शरण सिंह के काफी नजदीकी माने जाते हैं. संजय सिंह बबलू 2008 से ही वाराणसी कुश्ती संघ के जिला अध्यक्ष हैं. संजय सिंह बबलू का 2009 में प्रदेश कुश्ती संघ के उपाध्यक्ष के रूप में चयन हुआ था.
माने जाते हैं बृजभूषण शरण सिंह के करीबी
वर्तमान समय में संजय सिंह बबलू कुश्ती संघ वाराणसी के अध्यक्ष के साथ-साथ कुश्ती संघ के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव भी हैं. इस दौरान वह कई बार संघ की कार्य समिति में भी सम्मिलित रहे.संजय सिंह का कुश्ती से बेहद लगाव है. जिसकी वजह से वह भारतीय कुश्ती संघ का नेतृत्व करने के लिए विदेश में भी दौरा कर चुके हैं.ऐसा कहा जाता है कि पूर्वांचल की महिला पहलवानों को आगे लाने में संजय सिंह बबलू का अहम किरदार रहा है.
संजय सिंह बबलू फिलहाल दिल्ली में मौजूद हैं. वहीं चुनाव से पहले यूपी तक से बात करते हुए संजय सिंह बबलू ने बताया था कि, ‘उनको पूरी उम्मीद है कि चुनाव वह जीतेंगे. उन्होंने आगे बताया कि भारतीय कुश्ती संघ को आगे ले जाने के लिए वह कृत संकल्पित हैं.’
ADVERTISEMENT